आलू मटर की सब्जी (aloo matar ki sabzi recipe in Hindi)

Reema
Reema @cook_36325011

आलू मटर की सब्जी (aloo matar ki sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो दिन
  1. 1 कपमटर -
  2. 4 (300 ग्राम)उबले आलू
  3. 2 (150 ग्राम)टमाटर -
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 इंचअदरक - टुकडा़
  6. 2-3 छोटी चम्मचहरा धनिया - (बारीक कटा हुआ)
  7. 2-3 छोटी चम्मचतेल
  8. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  9. 1 चुटकीहींग
  10. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर -
  11. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर -
  12. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर -
  13. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला-
  14. 1 छोटी चम्मच स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले टमाटर का पेस्ट तैयार कर लीजिए. टमाटर, अदरक और हरी मिर्च को एक साथ मिक्सी में डालकर पीस लीजिए, टमाटर का पेस्ट बन जाएगा. पेस्ट बनाने के बाद, पैन में 2 टेबल स्पून तेल डालकर गरम कीजिए. तेल गरम होने पर जीरा और हींग डाल दीजिए. जीरा चटखने के बाद हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर और पिसा हुआ टमाटर-मिर्च-अदरक का पेस्ट डाल दीजिए और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए. मसाले को तब तक भूनिए जब तक कि मसाले के ऊपर तेल न तलने लगे.

  2. 2

    और इसे मिक्स कीजिए. मटर को ढक दीजिए और धीमी आंच पर 2 से 3 मिनिट मटर के दानों को पकने दीजिए. इसी दौरान, उबले हुए आलू को छील लीजिए. बाद में, मटर को हाथ से दबाकर चैक कीजिए. मटर नरम होने पर इसमें आलू को कटा
    कर डाल दीजिए.

  3. 3

    इन्हें मिक्स करके आंच तेज कर लीजिए और 1 से 2 मिनिट आलू मटर को लगातर चलाते हुए भून लीजिए.
    सब्जी में 1 कप पानी डाल दीजिए. साथ ही, नमक, गरम मसाला और थोडा़ सा हरा धनिया डाल कर अच्छे से मिक्स कर लीजिए. सब्जी को ढककर 3 से 4 मिनिट पकने दीजिए
    4 मिनिट बाद, मटर आलू की सब्जी बनकर के तैयार है,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reema
Reema @cook_36325011
पर

Similar Recipes