कुंदरू की सब्जी

Jisa Garg
Jisa Garg @Jisa901

#kg

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामकुंदरु
  2. 1बड़ा आलू
  3. चुटकीसोडा
  4. मसाला पेस्ट बनाने के लिए:
  5. 1/4 कपकसा हुआ ताजा नारियल
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  8. 1 कपहरी धनिया
  9. 1 टेबल स्पूनतेल
  10. 1/2 टी स्पूनसरसों दाना
  11. 1/2 टी स्पूनजीरा
  12. चुटकीहींग
  13. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  14. 1/2 टी स्पूनसफेद तिल
  15. 1 टी स्पूनधनिया जीरा पाउडर
  16. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  17. 1 टी स्पूनचीनी
  18. 1/2निम्बू का रस
  19. स्वादनुसार नमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    कुंदरु को १५ मिनट तक पानी में भिगो कर रखें। चाकू पर तेल लगा कर चिकना करें और कुंदरु को लंबे फांक में काटें। इसी तरह आलू की छाल उतार कर लंबे फांक में काटें।

  2. 2

    एक कढ़ाई में तेल गरम करें उसमें सरसों और जीरा का तड़का लगाएं। हींग और हल्दी पाउडर डालकर काटें हुआ कुंदरु-आलू के टुकड़े डालकर अच्छी तरह से भूनें। नमक और सोडा डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और १/४ कप पानी डालें। एक थाली से ढंक कर पकाएं।(थाली में थोड़ा सा पानी डालें)

  3. 3

    सब्जी पक रही है तब मसाला पेस्ट बना लें। एक मिक्सर जार में नारियल के टुकड़े, हरी मिर्च और अदरक के टुकड़े, हरी धनिया काट कर, नमक डालकर मसाला पेस्ट पीस लें।

  4. 4

    कुंदरु-आलू के टुकड़े नरम होने पर पीस हुए मसाला पेस्ट, सफेद तिल,धनिया जीरा पाउडर, गरम मसाला, चीनी,लीबुं का रस मिलाकर अच्छी तरह से भूनें और २ मिनट तक पकाएं।

  5. 5

    स्वादिष्ट कुंदरु-आलू की सब्जी, रोटी, दाल के साथ परोसें। आप भी उसका स्वाद का आनंद ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jisa Garg
Jisa Garg @Jisa901
पर

Similar Recipes