चटपटी झालमुड़ी (chatpati jhal muri recipe in Hindi)

Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587

#chr भारतीय स्ट्रीट स्टाइल मैं झालमुड़ी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
  1. 2 कटोरीपरमल
  2. 1टमाटर
  3. 1प्याज
  4. 1हरी मिर्च
  5. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा रा धनिया कटा हुआ
  6. 1 चम्मचहरी चटनी
  7. 1 चम्मच लाल मिर्च
  8. 1 चम्मचतेल
  9. 1 चम्मचचाट मसाला
  10. 1/2नींबू

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    सभी सामान को एक साथ रख ले टमाटर प्याज़ हरा धनिया हरी मिर्च को बारीक काट लें एक बाउल उसमें परमल डालें प्याज़ टमाटर हरी मिर्च हरा धनिया डालकर मिला लें लाल मिर्च मसाला तेल नींबू निचोड़ कर मिला लें मिक्स नमकीन हो तो वह डाल दें और सादा नमकीन हो तो वो डालते हैं मेरे यहां पर अभी ज्यादा नमकीन थी

  2. 2

    ऐसी भी होती है वही डालकर हम मिला लेते हैं चटनी डालें और उसको मिक्स करें एक पैर मोटा पेपर ने उसकी कौन बना लें उसमें डालें स्ट्रीट स्टाइल या फिर प्लेट में सर्व करें चटनी डाल कर इसका टेस्ट बहुत अच्छा लगता है अगर उबले हुए आलू हो तो वह भी डाल लें मेरे यहां होते हैं तो मैं डालकर बनाती हूं तभी भी बहुत अच्छी लगती है

  3. 3

    स्पाइसी झालमुड़ी खाने का आनंद लें परिवार के साथ एंजॉय करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
पर

Top Search in

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesSpicy Jhal Muri (Chatpati Jhal Muri Recipe)