वेज पफ (veg puff recipe in Hindi)

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3,4 सर्विंग
  1. 11/2 कटोरीमैदा
  2. 1गाजर
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 1प्याज
  5. 1 कटोरीकॉर्न
  6. 50 ग्रामपनीर
  7. 1 चम्मच कुटी लाल मिर्च
  8. 1/2 चम्मच काली मिर्च
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2 चम्मच ऑरिगेनो
  11. 1क्यूब चीज़
  12. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  13. 1 चम्मच मोयन तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    गाजर को घिस लें।प्याज और शिमला मिर्च को पतले स्लाइस में काट लें।

  2. 2

    कॉर्न को पानी मे भिगो दें।पनीर को घिस या मैश कर लें। कढाई में तेल डालकर प्याज़ को भूनें।

  3. 3

    गाजर डालकर भूनें।शिमला मिर्च कॉर्न डालकर भूनें।

  4. 4

    नमक डालें।सभी मसालें ड़ालें।पनीर डालकर 1मिनट भून कर गैस से उतार लें।चीज़ घिस कर मिला दें।

  5. 5

    एक बाउल मर मैदा लें। उसमें नमक और मोइनक तेल डालें।अच्छे से मिक्स करें।5 मिनट रेस्ट पर रखें।

  6. 6

    छोटी लोई लेकर बेले।चोकोर में कट लगाएं।बीच मे फिलिंग रखे।चारों तरफ पानी लगाकर फोल्ड करें।काटें से निशान लगाएं।

  7. 7

    गरम तेल में धीमी आंच पर करारा तले।करारे पफ रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes