फ्राई इडली (Fry Idli recipe in hindi)

Sushma rani
Sushma rani @cook_36230499

#sd

शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 सर्विंग
  1. 1 किलोइडली का घोल
  2. 1/2 चम्मचवेकिंग पाउडर
  3. 1शिमला मिर्च लम्बी कटे हुए
  4. 1गाजर लम्बे कटे हुए
  5. 1प्याज लम्बी स्लाइस मे कटे हुए
  6. 1टमाटर लम्बे कटे हुए
  7. 2हरी मिर्च लम्बी कटे हुए
  8. 1-1 चम्मचहल्दी,सांबर मसाला
  9. 1/4-1/4 चम्मचभूना जीरा और लाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचतेल
  11. 1 चम्मचराई
  12. 8 -10 करी पत्ते
  13. 1 चुटकीहींग
  14. 2-3 बटन लाल मिर्च
  15. 1 कटोरा मूंगफली की चटनी
  16. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले इडली के घोल में नमक और वेकिंग पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और इडली के सांचों मे भरकर स्टीमर मे डाल कर इडली तैयार कर लें ।फिर टूथपिक से चेक कर इडली को निकाल कर रखें और भूना जीरा और लालमिर्च पाउडर छिंड़कर टुकड़ों में काटकर रखें ।

  2. 2

    फिर गैस आंन कर कडाही गर्म करें और तेल मे राई,जीरा,करी पत्ते,हींग और मिर्च डालकर चटकने के बाद कटे शिमला मिर्च,प्याज,गाजर,मिर्च डालकर अच्छी तरह से भूनकर टमाटर, हल्दी पाउडर, सांबर पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें फिर कटे इडली डाल कर भूने और गैस बंद कर दें ।

  3. 3

    फिर भूने इडली को मूंगफली की चटनी के साथ गरमागरम सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sushma rani
Sushma rani @cook_36230499
पर

Similar Recipes