इडली सांबर (idli sambar recipe in Hindi)

Somya goyal
Somya goyal @cook_36241636

#sd

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
5 सर्विंग
  1. 3 कपचावल
  2. 1 कपउड़द दाल
  3. 2 चम्मचमेथी दाना
  4. 1 चम्मचतेल
  5. स्वादानुसारनमक
  6. सांबर के लिए
  7. 1 कपअरहर दाल
  8. 1प्याज
  9. 2टमाटर
  10. 1आलू
  11. 8-10बीन्स
  12. 1/2बीट रूट
  13. 1/2 कपकटे हुए कद्दू
  14. 2सहजन कटे हुए
  15. 8-10कड़ी पत्ते
  16. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  19. 1 चम्मचसांबर मसाला पाउडर
  20. 1/2 चम्मचराई
  21. 2 चम्मचतेल
  22. 4 चम्मचइमली का प्लप
  23. 1/2 चम्मचखड़ा जीरा
  24. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  25. आवश्यकता अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    उड़द दाल और चावल को 2 बार पानी से धो लें।
    उड़द दाल और मेथी को एक साथ और चावल को पानीमें डालकर 6से8 घंटे तक रख दें
    अब उड़द दाल को मिक्सर जार में बारीक पीस लें और चावल को थोड़ा कम बारीक पिसे अब इसे 8 से 10 घंटे तक ढककर रख दें

  2. 2

    कुकर में पानी डाल कर गैस मे रख़ दे इडली सांचे में तेल को लगाकर बैटर को डाल दें कुकर मे देकर कुकर को बन्द कर दें 15 मिनट बाद टूट पिक से चेक कर लें आपका इडली तैयार है।
    सबसे पहले दाल को घो कर 5 से 10 मिनट के लिए पानी में डालकर रख दें। और सारे सब्जियों को काट ले

  3. 3

    अब कुकर में तेल डालकर गरम करें खड़ा जीरा, कटे प्याज़ टमाटर डाले फिर नमक हल्दी पाउडर दाल और सारे मसाले डाल दें। फ़िर सारी कटी सब्ज़ियों को डालकर 2 मिनट भुने अब इमली का पल्प डाले और पानी डालकर कुकर को बन्द कर दे 4 सिटी लगने दे। और ठंडा होने दें

  4. 4

    अब एक चम्मच तेल गर्म करें उसमें राई चटकने दे फिर लाल मिर्च और करी पत्ता डालकर सांबर मेंछोक लगा दे

  5. 5

    इटली सांबर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Somya goyal
Somya goyal @cook_36241636
पर

Similar Recipes