थट्टे इडली विथ चटनी(thatte idli with chutney recipe in hindi)

 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
Giridih Jharkhand

#TheChefStory #ATW1
#streetfoodrecepies
साउथ इंडियन स्ट्रीट फूड की बात की जाए तो सुबह सुबह के नास्ते में थट्टे इडली एक पापुलर स्ट्रीट फूड है जिसे लौंग चाव से खाते हैं।इसका साइज बड़ा होने के कारण पेट भी भर जाता है और साथ ही हेल्दी और सुपाच्य भी होता है। इसे लौंग चटनी के साथ खाना पसंद करते हैं। आज़ मैं बंगलूरू के रोड साइड में अलहे सुबह मिलने वाले थट्टे इडली की रेसिपी शेयर कर रहीं हूं जिसे हम घर पर आसानी से बना सकते हैं।

थट्टे इडली विथ चटनी(thatte idli with chutney recipe in hindi)

#TheChefStory #ATW1
#streetfoodrecepies
साउथ इंडियन स्ट्रीट फूड की बात की जाए तो सुबह सुबह के नास्ते में थट्टे इडली एक पापुलर स्ट्रीट फूड है जिसे लौंग चाव से खाते हैं।इसका साइज बड़ा होने के कारण पेट भी भर जाता है और साथ ही हेल्दी और सुपाच्य भी होता है। इसे लौंग चटनी के साथ खाना पसंद करते हैं। आज़ मैं बंगलूरू के रोड साइड में अलहे सुबह मिलने वाले थट्टे इडली की रेसिपी शेयर कर रहीं हूं जिसे हम घर पर आसानी से बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट।
4 सर्विंग।
  1. 2 कटोरीबारीक सूजी।(इडली के लिए)
  2. 1/2 कटोरीदही।
  3. 1 छोटी चम्मचईनो फ्रूट नमक ।
  4. 1 कपरोस्टेड मूंगफली (चटनी के साथ,)
  5. 1टुकडा ताजा नारियल।
  6. 1हैंडफूल करी पत्ते।
  7. 2हरी मिर्च,
  8. 2कली लहसुन
  9. 1 टुकडा़ अदरक।
  10. 1/2 टी स्पूनभूना हुआ जीर
  11. 1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 टी स्पून काला नमक।
  13. स्वादानुसारनमक।
  14. 1 टेबल स्पूनसरसों तेल।(तड़का के लिए)
  15. 1 टेबल स्पूनराई और जीरा।
  16. 1चुटकीहींग
  17. 2 बटन मिर्च।
  18. 8-10करी पत्ते।
  19. आवश्यकता अनुसार घी सर्व करने के लिए।

कुकिंग निर्देश

20 मिनट।
  1. 1

    थट्टे इडली बनाने के लिए सबसे पहले बड़े बाउल में सूजी और दही को मिला कर‌‌ आवश्यकता अनुसार पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें और ढककर 15 मिनट फुलने के लिए रखें।

  2. 2

    फिर चटनी बनाने के लिए मूंगफली और नारियल के छिलके उतारकर छोटे टुकड़े में काट कर मिक्सी के जार में डाल दें साथ में करी पत्ते, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन और नमक डालकर पीस लें और जितना पतला घोल रखना है पानी डालकर मिलाएं और भुना जीरा, लाल मिर्च पाउडर और काला नमक मिलाकर रखें फिर तड़का पैन में तेल गर्म करें और जीरा,राई, मिर्च, हींग और करी पत्ते डालकर चटकाएं और चटनी के उपर डालकर मिलाएं।

  3. 3

    अब गैस आंन कर स्टीमर में पानी डालकर उबालें फिर घरेलू गोल प्लेट को घी से ग्रीस कर इडली के घोल में नमक और ईनो फ्रूट नमक डालकर मिलाएं फिर ग्रीस किए प्लेट में इडली
    का घोल डालकर स्टीमर में स्टैंड पर रखकर चित्रानुसार 15 मिनट पकाएं फिर निकाल लें।

  4. 4

    गरमागरम इडली को चटनी और घी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 ~Sushma Mishra Home Chef
~Sushma Mishra Home Chef @sushmafoodandheart
पर
Giridih Jharkhand
जिन्दगी क्या है कुछ लजीज बनाने की फेहरिश्त ।खुशियाँ क्या है कुछ लजीज़ खाने की फेहरिस्त ।।Cooking is my passion....I love it .
और पढ़ें

Similar Recipes