ढोकला (dhokla recipe in Hindi)

Manisha Vora
Manisha Vora @Vora34

#aj

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार लोग
  1. 2 कपबेसन
  2. 1/2 कपदहीं
  3. 2 चम्मचसूजी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 चम्मचहल्दी
  6. 1/2 चम्मचबकिंग सोडा / इनो
  7. तड़का के लिए.
  8. 1 चम्मचतेल
  9. 4हरी मिचॅ
  10. 10-12कडी पत्ते
  11. 1/4 चम्मचराई
  12. 1/4 चम्मचहींग
  13. 4 चम्मचचीनी वाला पानी
  14. आवश्यकतानुसार धनिया

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    एक बर्तन में बेसन, नमक और हल्दी मिला कर थोडा थोडा पानी डाल दिजिए और खीरा तैयार कर लिजिए ।

  2. 2

    अब उसमे ईनोया सोडा मिलाकर अच्छी तरफ मिक्स कर लिजिए।

  3. 3

    उस बैटर को ग्रीस कि गई थाली में डाल दिजिए और स्टीमर में पकने के लिए रख दिजिए ।

  4. 4

    15 मिनट के लिए पकने दिजिए फिर चप्पू की मदद से देख लिजिए ।

  5. 5

    तडके के लिए समग्री तैयार कर लिजिए
    छोटे पेनमें तेल गरम करके उसमे राई, कडी पत्ता और हींग डाले।

  6. 6

    बाद में चीनी वाला पानी डाले और तुरंत उसे ढोकले पर डाल दिजिए ।

  7. 7

    मनपसंद आकार में कट करे ओर गरमा गरम या ठंडा करके परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manisha Vora
Manisha Vora @Vora34
पर

Similar Recipes