ढोकला(dhokla recipe in hindi)

Ragini Sharma
Ragini Sharma @Ragini20
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
दो लोग
  1. 250 ग्रामबेसन
  2. 2 बड़े चम्मचसूजी
  3. 2 बड़े चम्मचदही
  4. 400मिली पानी
  5. 2 चम्मचचीनी
  6. 1 चम्मचनमक
  7. 1 चम्मचसाइट्रिक एसिड
  8. 1 चम्मचमीठा सोडा
  9. 1/2 चम्मचहल्दी
  10. तड़के के लिए
  11. 3 चम्मचतेल
  12. 10कड़ी पत्ते
  13. 1 चम्मचराई
  14. 7_ 8 हरी मिर्ची
  15. 1 चुटकीभर हींग
  16. 3/4 कपपानी
  17. 2 चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    बेसन को छान लेंगे और उसमें सूजी को अच्छी तरह मिक्स करेंगे । पानी बनाने के लिए पानी में चीनी, साइट्रिक एसिड, तेल को अच्छे से मिक्स करेंगे और पानी में थोड़ा-थोड़ा.बेसन डालते हुए मिक्स बैटर तैयार करेंगे ।बैटर को ढककर 10 से 15 मिनट तक रखेगे और दूसरी तरफ थाली को घी लगाकर ग्रीस करेंगे।

  2. 2

    फिर बैटर में एक चम्मच मीठा सोडा डालेंगे और 2 से 3 मिनट तक मिक्स करेंगे और तुरंत ही उसे थाली में डालेंगे और उसे 20 मिनट तक के लिए बेक करने के लिए रखेंगे।

  3. 3

    तड़के के लिए एक पैन में 3 चम्मच तेल लेंगे तेल गर्म होने पर उसमें कडी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ragini Sharma
Ragini Sharma @Ragini20
पर

Similar Recipes