लसोडे़ और आम का आचार (lasode aur aam ka achar recipe in Hindi)

Sweety
Sweety @sweetygrover
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
१० लोग
  1. 1 किलोलिसोडे
  2. 500 ग्रामकैरी
  3. 2 चम्मचनमक
  4. 2 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1कटोरा आचार मसाला

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    आम और लसोडे को अच्छे से धो कर सूखा लेंगे l आम को टुकड़ो में काट लो। लसोडे़ के डंठल और बीज नीकाल दो। बीज निकालने के लिए चप्पू में नमक लगाए और निकाल ले।

  2. 2

    आम के टूकडे़ में हल्दी नमक डालकर मिक्स कर ले और 7-8 घंटे तक छोड़ दे। लसोडे़ ले नमक और हल्दी डाल दो। फीर1 घंटे के लिए छोड़ दें।

  3. 3

    तेल को गरम करो और हींग डाल दो। फीर ठंडा होने के लिए रख दो। आम और लसोडे को कोटन के कपडे़ पर सूखा लो।

  4. 4

    अब आचार मसाला को लसोडे़ मे भर लो और आम डालकर मिक्स कर लो। उपर से तेल डाल दो और मिक्स कर लो। तैयार है लसोडे और आम का अचार।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sweety
Sweety @sweetygrover
पर

Top Search in

Similar Recipes