आम का अचार (Aam Ka achar recipe in Hindi)

divya tekwani
divya tekwani @cook_13767492
Gujarat

#Chatori
भारतीय खाना अचार के बिना अधूरा है ..आम का चटपटा अचार , पूरा साल स्टोर कर सकते है.

आम का अचार (Aam Ka achar recipe in Hindi)

#Chatori
भारतीय खाना अचार के बिना अधूरा है ..आम का चटपटा अचार , पूरा साल स्टोर कर सकते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 किलो
  1. 1 किलोकच्चा आम / कैरी
  2. 1 किलोतेल
  3. 2-3 चमचनमक
  4. 2 चमचहल्दी पाउडर
  5. 2-3 चमचलाल मिर्ची पाउडर
  6. 60 ग्रामसौंफ
  7. 75 ग्राममेथी दाना
  8. 30 ग्रामकलोंजी
  9. 20 ग्रामराई दाना कुटा हुआ
  10. 1 पैकेट अचार मसाला
  11. 3-4 चमचहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले राजपुरी कच्चे आम को कटवा ले. फिर इन टुकड़ो एक बड़े बर्तन मे डाल के 2 बार अच्छे से धोले.

  2. 2

    छान कर रखे 20 - 25 मिनट तक. उसके बाद रखा बड़े बगोने मे टुकड़े डाल के ऊपर से नमक और हल्दी छिड़क के अच्छे से मिला ले

  3. 3

    अब इन्हे कपडे से डाक के 5-6 घंटे रहने दे.उसके बाद इन टुकड़ो से पानी छूटेगा. पानी को निकाल दे और कच्चे आम के टुकड़ो को अखबार या सूती कपडे पे अलग अलग फैला के सूखने के लिए रखे. और फिर 30 मिनट तक धूप मे सूखा ले.

  4. 4

    अब एक स्टील के बड़े बर्तन मे आम के टुकड़े डाले के उसमे कलोंजी राई दाना, मेथी देना, सौंफ और अचार का मसाला डाल के मिलाये

  5. 5

    अब 2-4 मिनट तक सब अच्छे से मिलाये

  6. 6

    उसके बाद बड़े बर्तन मे तेल गरम करें और ठंडा करने रखे उसमे हींग डालके आम के टुकड़े भी डाल के अच्छे से मिला ले

  7. 7

    अब इसे कांच की भरनी या कुले मे डाल कर सूती कपडे से बांध के रखे और 6-8 दिन तक रोज़ इसे चमच से मिलते रहे. ध्यान रहे की अचार के ऊपर तक तेल होना चाहिए जिससे अचार साल भर तक ख़राब नहीं होता.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
divya tekwani
divya tekwani @cook_13767492
पर
Gujarat

Similar Recipes