आम का खट्टा मीठा आचार

Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
India

#चटक
#दिवस
#पोस्ट-4
आचार का नाम सुनते ही सबके मुंह में पानी आ जाता है आचार सबको पसंद होता ही है कोई भी सब्जी के साथ या ऐसे ही रोटी के साथ खाया जाता है

आम का खट्टा मीठा आचार

#चटक
#दिवस
#पोस्ट-4
आचार का नाम सुनते ही सबके मुंह में पानी आ जाता है आचार सबको पसंद होता ही है कोई भी सब्जी के साथ या ऐसे ही रोटी के साथ खाया जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 किलोबड़े साइज के आम
  2. 1पैकेट आचार का मसाला
  3. 250 ग्रामतेल
  4. 2 टी स्पूननमक
  5. 1/2 टी स्पूनहल्दी
  6. 1.1/2 किलोग्राम गुड़

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आम को पानी से धोकर साफ कर लें और फिर उसे छोटे टुकड़ों में कटा ले फिर उसमे नमक ओर हल्दी डाल कर स्टील के बर्तन में 10 से 12 घंटे तक ढक कर रख दें

  2. 2

    फिर उसे घर के अंदर कॉटन के कपड़े में पानी निकाल कर 3 से 4 घंटे तक सूखा ले इसे धूप में नहीं रखना है

  3. 3

    अब एक कड़ाई में तेल गर्म करें तेल को थोडा हल्का ठंडा होने दें दूसरे बर्तन में आम के टुकड़े ओर आचार मसाला मिक्स करे और उसमे गुड़ को भी बारीक काट कर डाले अब हल्का गरम तेल इसमें डाल दें अच्छे से मिक्स करे और उसे ठक कर रख दें

  4. 4

    2 से 3 दिन उसे बर्तन में रहने दे और उसे बीच में मिक्स करते रहना है जब गुड़ अच्छे से मिक्स हो जाए तब इसे बोतल में भर लें

  5. 5

    आप ये आचार साल भर के लिए बना के खा सकते हैं ये आचार बहुत ही स्वादिष्ट बनता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
पर
India
I love cooking cooking my passion 🍴🔪❤️
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes