चिली पनीर (Chilli paneer recipe in hindi)

Manju Goyal
Manju Goyal @cook_37003695
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
दो लोग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 2शिमला मिर्च मीडियम साइज़
  3. 2प्याज
  4. 2टमाटर
  5. 1बल्ब लहसुन छिला हुआ
  6. 5हरी मिर्च लंबाई में कट की हुई
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  10. 1/2 कपतेल
  11. 1 चम्मचसोया सॉस
  12. 1/2 चम्मचचिली सॉस
  13. 2 चम्मचटोमाटोसॉस

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    पनीर को क्यूब में कट करे,प्याज,शिमला मिर्च और टमाटर को भी काट ले जैसा चिली पनीर में पड़ता है (मोटे टुकड़े में प्याज़ को बीच से कट कर खोल ले)

  2. 2

    पनीर को फ्राई कर ले उसी कराही में बचे तेल में हरी मिर्च और लहसुन डाले और थोड़ा लाल करे अब प्याज़ शिमला मिर्च डाल दे हल्का भुने टमाटर डाले।

  3. 3

    अब उसे पकाए सारे मसाले भी डाल दे, नमक डाले और अच्छे से भुने अब पनीर भी डाले और अच्छे से भुने

  4. 4

    हल्का पानी का छीटा दे और उसे भुने अब चिली सॉस,टोमाटोसॉस भी एड करे अच्छे से मिक्स करे गैस बंद करे रेडी है चिली पनीर इसमें मैने कॉर्न फ्लोर का प्रयोग नहीं किया है क्योंकि मेरे घर में पसंद नही है,

  5. 5

    तैयार चिली पनीर को प्लेट में निकाले और सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manju Goyal
Manju Goyal @cook_37003695
पर

कमैंट्स (2)

Similar Recipes