चिली पनीर (chilli paneer recipe in hindi)

Kashish Nagpal
Kashish Nagpal @Kashishng24_
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
  1. 1/4 कपकॉर्न फ्लोर
  2. 2 टेबल स्पूनमैदा
  3. 1 टी स्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  4. 1/2 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  5. 1/4 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  6. 1/2 टी स्पूननमक
  7. 1/4 कपपानी
  8. 10क्यूब्स पनीर
  9. आवश्यकतानुसारतेल
  10. 2 टेबल स्पूनतेल
  11. आवश्यकतानुसारलहसुन, बारीक कटे हुए
  12. 2मिर्च
  13. 3 टेबल स्पूनहरा प्याज
  14. 1प्याज
  15. 1शिमला मिर्च
  16. 2 टी स्पूनचिली सॉस
  17. 2 टेबल स्पूनटोमाटोसॉस
  18. 2 टेबल स्पूनसिरका
  19. 2 टेबल स्पूनसोया सॉस

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    सबसे पहले, एक छोटे कटोरे में ¼ कप कॉर्न फ्लोर और 2 टेबल स्पून मैदा लें।

  2. 2

    अब इसमें 1 टीस्पून जिंजर गार्लिक पेस्ट, ½ टीस्पून मिर्च पाउडर, ¼ टीस्पून काली मिर्च पाउडर, ½ टीस्पून नमक मिलाएं।

  3. 3

    इसमें ¼ कप पानी मिला कर बिना गाँठ वाला बैटर (घोल) तैयार कर लें।

  4. 4

    अब पनीर के 12 टुकड़े इसमें डालें और इनपर बैटर की परत समान रूप से लगायें।

  5. 5

    अब इन्हे मध्यम आँच पर गर्म तेल में डीप फ्राई करें।

  6. 6

    पनीर के सुनेहरा भूरा और कुरकुरा होने तक इसे बीच बीच में हिलाते रहें।

  7. 7

    फ्राई किये हुए पनीर को बहार निकालकर एक तरफ रख दें।

  8. 8

    एक बड़ी कढ़ाई में 2 टेबलस्पून तेल गर्म करें और उसमें 2 लहसुन, 1 मिर्च और 2 टेबलस्पून हरा प्याज़ डालकर हल्का भूनें।

  9. 9

    अब इसमें ½ प्याज़ और ½ शिमला मिर्च डालकर तेज आँच पर भूनें

  10. 10

    इसके बाद इसमें 1 टीस्पून चिली सॉस, 2 टेबलस्पून टमाटर सॉस, 2 टेबलस्पून सिरका /सिरका और 2 टेबलस्पून सोया सॉस मिलाएं।

  11. 11

    अब इसमें ¼ टीस्पून चिली पाउडर, ¼ टीस्पून काली मिर्च पाउडर और ¼ टीस्पून नमक मिलाएं।

  12. 12

    अब 2 टेबलस्पून पानी में 1 टेबलस्पून कॉर्न फ्लोर मिला कर कॉर्न फ्लोर घोल तैयार कर लें।अब कॉर्न फ्लोर घोल को कढ़ाई में डाल कर लगातार मिलाते रहें।

  13. 13

    अब फ्राइड राइस के साथ चिली पनीर का आनंद लीजिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kashish Nagpal
Kashish Nagpal @Kashishng24_
पर

कमैंट्स

Similar Recipes