मैगी (Maggi recipe in hindi)

Sanya Arora
Sanya Arora @cook_36795288
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
दो लोग
  1. 2 छोटी पैकेट मैगी
  2. 1आलू
  3. 1प्याज
  4. 1टमाटर
  5. 1/4बीन्स कटे हुए
  6. 2हरी मिर्च
  7. 2 पैकेट मैगी मसाला
  8. 1 चम्मचतेल
  9. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती
  10. 1/2नींबू

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में पानी गर्म कर उसमें मैगी और 1 पैकट मसाला मिल कर उबाल ले । और मैगी थोड़ी पक जाए तो छान ले ।

  2. 2

    सभी सब्जी को बारीक कटा ले और कढाई में तेल गर्म कर आलू और बीन्स को भून ले अब इसमे कटी हुई हरी मिर्च,प्याज और टमाटर मिलाएं और चलाते हुए पकाए ।

  3. 3

    अब इसमे पकी हुई मैगी मिलाएं और मैगी मसाला मिला कर अच्छी तरह से मिक्स कर ले । नींबू का रस और धनिया पत्ती मिलाएं झटपट मसाला मैगी तैयार है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanya Arora
Sanya Arora @cook_36795288
पर

Similar Recipes