स्पाईसी करी मैगी (Spicy curry Maggi recipe in Hindi)

Rekha Devi
Rekha Devi @rekha10
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2 पैकेट मैगी
  2. 1 पैकेट मैगी मसाला (टेस्ट मेकर)
  3. 1/2 कपफूलगोभी
  4. 1/2 कपफ्रेच बीन्स
  5. 1टमाटर
  6. 1प्याज
  7. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  8. 2हरी मिर्च
  9. 2 चम्मचआचार का मसाला
  10. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/4 चम्मचजीरा पाउडर
  14. 2 चम्मचटोमाटोकेचप
  15. 1 चम्मचबटर
  16. 1 चम्मचनींबू का रस
  17. 1 1/2 कपपानी
  18. स्वाद अनुसारनमक
  19. 2-3 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाई में तेल गर्म करे और उसमे प्याज और हरी मिर्च काटकर डाले और भूरा होने तक भुने। फिर उसमे अदरक-लहसुन पेस्ट, फूलगोभी और फ्रेच बीन्स बारीक काट कर मिलाऐ और 5 मिनट तक पकाऐ। फिर उसमे हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर,और आचार का मसाला मिलाकर 2-3 मिनट तक पकाऐ, फिर उसमे टोमाटोकेचप और बटर डालकर 1 मिनट तक मिलाऐ। अब उसमे पानी डाले।

  2. 2

    अब उसमे टमाटर काटकर डाले और जब टमाटर हल्का गलने लगे तब उसमें पानी डाले।

  3. 3

    अब उसमे मैगी डालकर 3-4 मिनट तक ढक कर पकाऐ। फिर उसमे नमक और मैगी मसाला (टेस्ट मेकर) डालकर अच्छे से मिलाऐ और 2-3 मिनट पकाने के बाद गैस बंद कर दे। फिर ऊपर 1 चम्मच नींबू का रस डाले, और अच्छे से मिलाऐ।

  4. 4

    अब तैयार मसाला मैगी को गरमा गर्म सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha Devi
Rekha Devi @rekha10
पर

Similar Recipes