पनीरी मैगी (paneeri maggi recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#mic
#weak 4
पनीर मैगी बहुत ही स्वादिष्ट व लजीज बनती है यह बड़े छोटे सब को ही बहुत ही पसंद आती है इसका खाने का टेक्सचर बिरयानी जैसा लगता है आप एक बार बनाएंगे तो घर में सब बार-बार खाएंगे प्लीज एक बार ट्राई अवश्य करें और फिर इस पर कमेंट करें

पनीरी मैगी (paneeri maggi recipe in Hindi)

#mic
#weak 4
पनीर मैगी बहुत ही स्वादिष्ट व लजीज बनती है यह बड़े छोटे सब को ही बहुत ही पसंद आती है इसका खाने का टेक्सचर बिरयानी जैसा लगता है आप एक बार बनाएंगे तो घर में सब बार-बार खाएंगे प्लीज एक बार ट्राई अवश्य करें और फिर इस पर कमेंट करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2बड़े पैकेट मैगी
  2. 1 कटोरीपनीर कटे हुए
  3. 2प्याज
  4. 3टमाटर
  5. 6हरी मिर्च
  6. 1 कटोरीमटर दाना
  7. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  8. 1/2 कटोरीधनिया पत्ती कटी हुई
  9. आवश्कतानुसार मैगी मसाला
  10. 1 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 6 चम्मचटमाटर प्यूरी
  13. 2 चम्मचबटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैगी बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर प्याज़ और मटर का पेस्ट बनाएं मैगी को साइड में रख ले पनीर को पीस में काट लें

  2. 2

    पैन गर्म करें उसमें बटर डालें फिर तैयार पेस्ट् इसमें डालकर उसको भून ले फिर उसमें जिंजर गार्लिक पेस्ट डालें

  3. 3

    उसके बाद इसमै टमाटर प्यूरी डालकर भून ले मसाला भून जाने पर लाल मिर्च पाउडर मैगी मसाला व कसूरी मेथी डालें सबको अच्छे से मिक्स करें

  4. 4

    फिर इसमें धनिया की पत्ती डालें उसके बाद दो गिलास पानी डालें और इसे ढक्कर उबले करने दे

  5. 5

    जब पानी उबले हो जाए तो उसमें मैगी डालें मैगी थोड़ी फूल जाने पर उसमें स्लाइस किए हुए पनीर डालें आपकी पनीर मैगी तैयार है

  6. 6

    इसे आप गरमा गरम सर्व करें आप चाहे तो इसमें ऊपर से क्रस्ड पनीर और धनिया की पत्ती फिर से डाल सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes