चाय (Chai recipe in hindi)

Pushpa Singh
Pushpa Singh @Pushpasingh
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
दो लोग
  1. 2 कपचाय के लिए
  2. 1 कपदूध
  3. 1 कपपानी
  4. 2 बड़े चम्मचचीनी या स्वादानुसार
  5. 1 चम्मचचाय पत्ती
  6. आवश्यकतानुसार इलायची कुटी हुई
  7. आवश्यकता अनुसार अदरक कुटी हुई

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम जिस बर्तन में चाय बनाते है उस बर्तन को लेंगे। बर्तन में हम पानी डाल देंगे।

  2. 2

    और हम इसमें चायपत्ती, अदरक, इलायची और चीनी डाल देंगे।हम चाय के पानी को 2-3 मिनट तक उबालेंगे और फिर चाय में दूध डाल देंगे।

  3. 3

    दूध डालने के बाद हम इस 3 से 4 उबाल आने तक इतंजार करेंगे।
    आपकी अदरक वाली चाय बिल्कुल तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pushpa Singh
Pushpa Singh @Pushpasingh
पर

Similar Recipes