शाही पनीर(shahi paneer recipe in hindi)

Munira Boot
Munira Boot @cook_37057360

शाही पनीर(shahi paneer recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार लोग
  1. 1/2 किलोपनीर
  2. 2बड़े टमाटर
  3. 5-6 चम्मचशाही पनीर मसाला
  4. 1 चम्मचअदरक और लहसुन का पेस्ट
  5. 1बड़ा कप दूध
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  8. 1 कटोरीदही

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    पनीर को किसी भी आकार में काट कर अलग रखें और दो टमाटर पीस लें।

  2. 2

    एक कढ़ाई चढ़ाएं उसमें रिफाइंड ऑयल डाल दें पिसा हुआ टमाटर अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर तब तक भुने जब तक तेल ना छोड़े।

  3. 3

    जैसे ही टमाटर पक जाए उसके बाद एक कप दूध में सुहाना मसाला डालकर अच्छे से मिक्स करें और अब कढ़ाई में नमक और मिर्च के साथ डाल दें।

  4. 4

    अच्छे से पकने के बाद उसमें दही और पनीर डाल दे गरमा गरम रोटी और नान के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Munira Boot
Munira Boot @cook_37057360
पर

Similar Recipes