चीज़ ग्रालिक खांडवी

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#June
#W1
#Dahi, #Butter, #Cheese

खांडवी गुजरात की ट्रेडिशनल रेसिपी हैं, इसे बनाने के लिए बिल्कुल भी तेल नहीं लगता है, और खाने में हेल्दी व स्वादिष्ट भी हैं।और इसे बनाने में समय भी बहुत कम लगता है,

चीज़ ग्रालिक खांडवी

#June
#W1
#Dahi, #Butter, #Cheese

खांडवी गुजरात की ट्रेडिशनल रेसिपी हैं, इसे बनाने के लिए बिल्कुल भी तेल नहीं लगता है, और खाने में हेल्दी व स्वादिष्ट भी हैं।और इसे बनाने में समय भी बहुत कम लगता है,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२० से २५ मिनट
४ लोगों के लिए
  1. सबसे पहले हम चुकंदर का पेस्ट तैयार करेंगे।:-
  2. 1पीस चुकंदर
  3. 1पीस तेजपत्ता
  4. 1 टुकड़ादालचीनी
  5. नमक चुटकी भर
  6. 1पीस लहसुन।
  7. खांडवी के लिए आवश्यक सामग्री:-
  8. 2 बड़ा चम्मचचुकंदर पेस्ट
  9. 2 चम्मचअदरक हरी मिर्च पेस्ट
  10. नमक स्वादानुसार
  11. 1 कपबेसन
  12. 1 कपदही
  13. 1 कपपानी।
  14. मसाला के लिए आवश्यक सामग्री;-
  15. 2 टेबलस्पूनबटर
  16. 2 चम्मचकद्दूकस लहसुन
  17. नमक स्वादानुसार
  18. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  19. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. 1/4 कपकद्दूकस चीज़ ।
  21. तड़का के लिए आवश्यक सामग्री:-
  22. 2 चम्मचरिफाइंड तेल
  23. 1 चम्मचराई
  24. 2लम्बी कटी हरी मिर्च
  25. 7-8ताजा करीपत्ता।

कुकिंग निर्देश

२० से २५ मिनट
  1. 1

    एक बाउल में कटे चुकंदर, नमक, तेजपत्ता, लहसुन, दालचीनी व थोड़ा पानी डालकर उबाल लेंगें फिर तेजपत्ता व दालचीनी निकाल लेंगे।

  2. 2

    और मिक्सर ग्राइंडर में चुकंदर उबले हुए डालकर पेस्ट तैयार करेंगे, अब सारी सामग्री को इकट्ठा करेंगे। फिर मिक्सर ग्राइंडर में सारी सामग्री को डालकर पेस्ट तैयार करेंगे।

  3. 3

    फिर पैन को गरम करके, तैयार घोल को डालेंगे।

  4. 4

    और बराबर चलाते हुए कम गैस पर पकाएंगे, छोड़ना नहीं हैं नहीं तो चिपक जाएंगे। जब घोल गाढ़ा होने लगे तो गैस बंद कर देंगे। फिर थाली को पलट कर तेल लगाकर चम्मच की सहायता से खांडवी के गो को फैलाएंगे।

  5. 5

    एक बाउल में बटर, मसाले, लहसुन व नमक डालकर मिक्स करेंगे। और खांडवी के ऊपर चारों तरफ लगाएंगे।‌उसके बाद ऊपर से कद्दूकस चीज़ डालेंगे।

  6. 6

    फिर चाकू से लम्बाई में कट करेंगे।

  7. 7

    कट करके रोल करके खांडवी बनाकर तैयार करेंगे,अब कलछी में तेल गरम करके राई का छाॅक देंगे, फिर लम्बी कटी हरी मिर्च व करीपत्ता का तड़का देंगे

  8. 8

    और तैयार खांडवी पर तड़के को डालेंगे।
    लीजिए हमारा स्वादिष्ट व हेल्दी चीज़ ग्रालिक खांडवी बनकर तैयार हैं।

  9. 9

    स्वादिष्ट खांडवी का आनन्द लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes