पोहा स्टीम वड़ा (poha steam vada recipe in Hindi)

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#RPपोहा स्टीम वड़ा (तिरंगा रंग)

आज मैंने बिल्कुल हेल्दी व स्वादिष्ट नाश्ता बिना तेल के बनाया है। ये खाने में बिल्कुल हेल्दी व स्वादिष्ट भी हैं।और बिल्कुल कम समय में बनकर तैयार भी हो जाता है। पोहा स्टीम वड़ा सांबर के साथ खाने में ज्यादा स्वादिष्ट लगते हैं। इसे आप ग्रीन चटनी व दही के साथ भी खा सकते हैं।

पोहा स्टीम वड़ा (poha steam vada recipe in Hindi)

#RPपोहा स्टीम वड़ा (तिरंगा रंग)

आज मैंने बिल्कुल हेल्दी व स्वादिष्ट नाश्ता बिना तेल के बनाया है। ये खाने में बिल्कुल हेल्दी व स्वादिष्ट भी हैं।और बिल्कुल कम समय में बनकर तैयार भी हो जाता है। पोहा स्टीम वड़ा सांबर के साथ खाने में ज्यादा स्वादिष्ट लगते हैं। इसे आप ग्रीन चटनी व दही के साथ भी खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
३लोगों के लिए
  1. 1 कपपोहा
  2. 2 चम्मचदही
  3. 2 चम्मचकद्दूकस किया हुआ
  4. 1 चम्मचकद्दूकस किया हुआ लहसुन हरी मिर्च
  5. स्वादानुसार।नमक
  6. 2चम्मचहरा वड़ा के लिए ( पालक व हरी मिर्च का पेस्ट)
  7. 2चम्मचकेशरिया वड़ा के लिए ( गाजर का पेस्ट)

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम पोहा को थोड़े से पानी में भिगोकर ५ मिनट के लिए रख देंगे। फिर दही डालकर मिक्स करेंगे।

  2. 2

    अब दही व पोहे को अच्छी तरह मसलते हुए मिक्स करेंगे। जिससे बिल्कुल प्लेन हो जाए। अब हम इसमें कद्दूकस किया हुआ लहसुन, हरी मिर्च,गाजर व नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करेंगे।

  3. 3

    तैयार किए हुए पोहे को हम तीन भाग में बांटेंगे। जिसमें से सफेद भाग को अलग रख देंगे। और एक भाग में पालक व हरी मिर्च का पेस्ट डालकर मिक्स करेंगे। जिससे हरा डो तैयार हो जाएगा। और एक भाग में गाजर का पेस्ट मिक्स करके केशरिया गो तैयार हो जाएगा।और इसे वड़े की तरह बनाकर तैयार करेंगे।

  4. 4

    कढ़ाई में हिसाब से पानी गरम होने के लिए रख देंगे।और कढ़ाई में स्टेंड रखकर उसपर प्लेट में तेल लगाकर रख देंगे। फिर तैयार वड़े को १० मिनट कम गैस पर पकाएंगे।

  5. 5

    लीजिए हमारा हेल्दी व स्वादिष्ट पोहा स्टीम वड़ा बनकर तैयार हैं। इसे आप सांबर, चटनी व दही के साथ खाने का आनंद उठायें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes