स्पाइसी चीज़ी वेज मैगी नूडल(spicy cheese veg maggi noodle recipe in hindi)

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707

#JMC # week4

स्पाइसी चीज़ी वेज मैगी नूडल(spicy cheese veg maggi noodle recipe in hindi)

#JMC # week4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2पैकेट मैगी नूडलस
  2. 1प्याज स्लाइस में कटा
  3. 1शिमला मिर्च बारीक कटी
  4. 1गाजर बारीक कटा
  5. 1/2 कटोरीकॉर्न
  6. 1/4 कटोरीबारीक कटी बीन्स
  7. नमक स्वादनुसार
  8. 1चम्मचजिंजर गार्लिक पेस्ट
  9. 1चम्मच पास्ता सॉस
  10. 1चम्मचटोमेटो सॉस
  11. 1चम्मच रेड चिली सॉस
  12. 1चम्मचसिरका
  13. 1/2चम्मचसोया सॉस
  14. 11/2चम्मचलिक्विड चीज़
  15. 2पैकेट मैगी मसाला
  16. 1चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    पहले मैगी नूडल्स को उबाले। उबालने के बाद उसको छलनि से छाने और ठंडे पानी से धो ले, जिससे नूडल्स चिपकें नहीं।

  2. 2

    नूडल्स को एक बड़े बाउल में निकाल कर उसमे एक चम्मच तेल डालें और उसके साथ एक चम्मच लिक्विड चीज़,एक चम्मच रेड चिली सॉस, आधा चम्मच जिंजर गार्लिक पेस्ट और एक चम्मच पास्ता सॉस डेल। एक पैकेट मैगी मसाला ऐड कर के अच्छे से सब चीज़े मिक्स कर लें।

  3. 3

    एक कढाई में थोड़ा तेल गरम कर के उसमे थोड़ा जिंजर गार्लिक पेस्ट डाले, फिर बारीक कटा प्याज़, गाजर, शिमला मिर्च,बीन्स एक हरी मिर्च और स्वीट कॉर्न डाल कर भून लें जिससे सब सब्ज़िया थोड़ी सॉफ्ट हो जाये।

  4. 4

    स्वादानुसार नमक, आधा छोटा चम्मच सोया सॉस और सिरका डेल और अच्छे से मिक्स कर लें

  5. 5

    सब मिक्स कर के मैगी मसाले का दूसरा पैकेट ड़ालेंऔर अच्छे से मिक्स कर लें।

  6. 6

    मसाला रेडी होने के बाद उसमे मैगी ऐड कर ले और अच्छे से मिक्स कर लें।

  7. 7

    प्लेटिंग कर के सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes