मलाई कोफ्ता(malai kofta recipe in hindi)

Kashvi bakshi
Kashvi bakshi @cook_37018115
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 सर्विंग
  1. कोफ्ते के लिए
  2. 1/2 कपपनीर
  3. 1/2 कपउबला आलू (2 आलू)
  4. 3-4तीखी हरी मिर्च कटी हुई
  5. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  6. 1 चम्मचनमक (स्वादनुसार)
  7. 3 चम्मचमैदा
  8. 1/4 कपकटी हुई हरा धनिया
  9. ग्रेवी के लिए
  10. 4लौंग
  11. 4काली मिर्च
  12. 2तज पत्ता
  13. 4छोटे प्याज़ कटा हुआ
  14. 3 चम्मचतेल
  15. 2 चम्मचकाजू के टुकड़े
  16. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  17. 1लहसुन छोटा की कली
  18. 2 चम्मचबटर
  19. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  21. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  22. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  23. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  24. 1 चम्मचमलाई
  25. 4टमाटर कटा हुआ
  26. 1 चम्मचजीरा
  27. 1 चुटकीहींग
  28. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पेन में तेल डालकर गैस पर गर्म करने रखे।अब तेल गरम होने पर लाचिंग, काली मिर्च, इलायची,तज पत्ता डाले।अबलहसुन,अदरक,प्याज़ डालकर सोते करे।अब टमाटर, काजू डाले।अब प्याज़ ब्राऊन होने तक पकाएं।अब थोड़ा सा पानी डालकर पकने दे।6 से 7 मिनट तक।फिर गैस बंद कर ले।अब ठंडा होने दे।
    अब आलू और पनीर को कदूकस कर ले।अब हरी मिर्च, गरम मसाला, नमक,हरा धनिया डालकर मिक्स करें।अब मैदा डालकर अच्छी तरह से मिला ले।अब उसके छोटे गोले बना ले।अब मैदे ने कोटिंग कर ले।अब फ्रीज़ में रख दे।

  2. 2

    अब ग्रेवी के लिए मिश्रण को मिक्सर जार में डालकर पीस ले।अब छलनी से छान ले।
    अब कढ़ाई में तेल गरम करने रखे।तेल गरम होने पर कोफ्ते डाले।सुनहरे होने पर पलटे।अब क्रिस्पी होने तक फ्राई करें।फिर निकाल ले।

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल और बटर डालकर गैस पर गर्म करने रखे।गर्म होने पर जीरा,हींग डाले।अब ग्रेवी डाल दे।अब 5 मिनट तक पकाएं।अब कसूरी मेथी डाले अब गैस बंद कर ले अब मलाई डालकर मिला लें।अब हरा धनिया डाले।
    अब कोफ्ते और ग्रेवी बनकर तैयार है।जब सर्व करना हो तभी ग्रेवी में कोफ्ते डाले।अब मलाई कोफ्ते बनकर तैयार है।आप नान,रोटी,कुलचा के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kashvi bakshi
Kashvi bakshi @cook_37018115
पर

Similar Recipes