जीरा आलू (Jeera aloo recipe in hindi)

Naya goel
Naya goel @cook_37356413
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 6आलू उबले हुए
  2. 1 चम्मचजीरा
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. 1.5 चम्मचधनिया
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चम्मचलाल कश्मीरी मिर्च
  7. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  8. 2 चम्मचतेल
  9. 2हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सब से पहले आलू उबाल कर रख लें कुकर मे 4 सिटी दे औऱ ठंडा करके काट लें. और हरी मिर्च को भी काट ले।

  2. 2

    अब जीरा औऱ धनिया को थोड़ा सा पीस लें अब पैन मे तेल गर्म कर औऱ साबुत जीरा को तड़के औऱ आलू डाल कर 2 मिनट भुने।

  3. 3

    अब इसमें सारे मसाले डाले और 5 से 10 मिनट तक चलाते रहें।

  4. 4

    जब आलू थोड़ा ब्राउन से हो जाए तब गैस को बंद करें आप चाहे तो ऊपर से हरिया धनिया डालकर रोटिया पराठे के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Naya goel
Naya goel @cook_37356413
पर

Similar Recipes