बिहारी आलू दम

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#RV
बिहारी दम आलू बिहार की एक फेमस सब्जी की डिश है जो बहुत चटपटी और स्वादिष्ट लगती हैं। यह मसालेदार होती है और ज्यादातर इसमें उबले हुए बेबी पोटैटो का इस्तेमाल किया जाता है । इसे आप पूरी पराठे या चपाती के साथ सर्व कर सकते हैं ।

बिहारी आलू दम

#RV
बिहारी दम आलू बिहार की एक फेमस सब्जी की डिश है जो बहुत चटपटी और स्वादिष्ट लगती हैं। यह मसालेदार होती है और ज्यादातर इसमें उबले हुए बेबी पोटैटो का इस्तेमाल किया जाता है । इसे आप पूरी पराठे या चपाती के साथ सर्व कर सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 250 ग्रामउबले हुए बेबी पोटैटो
  2. 1प्याज
  3. 7-8कली लहसुन
  4. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  5. 2हरी मिर्च
  6. 2टमाटर
  7. 1तेज पत्ता
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1चुटकीहींग
  10. 2साबुत लालमिर्च,1 चम्मच सूखी धनिया, 1 बड़ी इलायची,2 लौंग का पिसा पाउडर
  11. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  13. 1/3 छोटा चम्मचगरम मसाला
  14. 1/4 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  15. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  16. जरूरत अनुसार बारीक कटी हरी धनिया
  17. स्वाद अनुसारनमक
  18. 1 चम्मचघी
  19. 2 टेबल स्पूनसरसों का तेल( दम आलू बनाने के लिए
  20. जरूरत अनुसार कुकिंग ऑयल (बेबी पोटैटो फ्राई करने के लिए)

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बिहारी स्टाइल आलू दम बनाने के लिए उबले हुए बेबी पोटैटो को छील लेंगे। अब एक पैन या कढ़ाई गर्म करेंगे और उसमें कुकिंग ऑयल डालें । ऑयल अच्छा गर्म हो जाए तो इन बेबी पोटैटो को डाल कर हल्का लाल होने तक तल लेंगे। आंच लो टू मीडियम रखें। अब इन आलुओं को निकाल लें। आलू हल्के ठंडे हो जाएं तो एक फोर्क की सहायता से सारे आलुओं पे चारों ओर छेद कर लें।

  2. 2

    अब अच्छे से लाल हो जाएं तो आलुओं को निकाल लें। आलू हल्के ठंडे हो जाएं तो एक फोर्क की सहायता से सारे आलुओं पर चारों ओर से छेद कर लेंगे।

  3. 3

    दूसरी तरफ मसाले की तैयारी कर लेंगे । प्याज अदरक और टमाटर को अलग -अलग बारीक काट लेंगे । लहसुन को छील लेंगे और हरी मिर्च को काट लेंगे । अब प्याज़ अदरक हरी मिर्च लहसुन को मिक्सी में पिस कर पेस्ट बना लेंगे, इसी तरह टमाटर का भी पेस्ट तैयार कर लेंगे । तेजपत्ता को छोड़कर बाकि बताए गए सभी साबुत खड़े मसाले को भी पिसकर उसका पाउडर बना लेंगे ।

  4. 4

    पैन में सरसों का तेल डालें, यह सरसों के तेल में अच्छा बनता है । जब सरसों का तेल गर्म हो जाए तब तेजपत्ता, जीरा और हींग डालें, 20 सेकंड के बाद प्याज़ वाला पेस्ट डालें और अच्छे से हल्का लाल होने तक भून लेंगे । इसके बाद टमाटर का पेस्ट डालकर पकाएंगे ।

  5. 5

    जब टमाटर पेस्ट के किनारो से तेल रिलीज होने लगे तब सारे मसाले यानि तैयार खड़े मसाले का पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक,कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर आदि डालकर भुनेंगे । मसाले भुन जाने पर थोडा़ सा पानी डालकर मसालों को पका लेंगे जिससे मसाले जले नहीं । पानी सूख जाने पर जरूरत के अनुसार फिर से पानी डालें और 3-4 तक पकने दे और उबाल आने दे ।

  6. 6

    अब हम बेबी पोटैटो को ग्रेवी में मिला देंगे। 1 चम्मच घी भी डालेंगे और थोड़ी देर ढककर पकने देंगे। जितनी ग्रेवी चाहिए उससे थोड़ा ज्यादा पानी होना चाहिए ।अब गर्म मसाला पाउडर डाल कर ढक देंगे । धीमी आंच पर आलुओं के नरम होने तक पका लेगे ।

  7. 7

    अन्त में हरा धनिया और कसूरी मेथी भी मिला देंगे ।

  8. 8

    गर्मा- गरम बिहारी दम आलू तैयार है, इसमें ग्रेवी अपने हिसाब से पतला या मोटा रखें ।

  9. 9

    बिहार आलू दम को चपाती,पूरी,पराठे के साथ सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (35)

Rita Mehta ( Executive chef )
Rita Mehta ( Executive chef ) @cookvidmehtarita
बिहारी आलू दम पर pls कुकस्नेप कर दीजिये

Similar Recipes