मसाला चाय (Masala Chai recipe in hindi)

Kashish digambar
Kashish digambar @cook_37183403
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2 चम्मचहरी इलायची
  2. 1 चम्मचलौंग
  3. 1 चम्मचकाली मिर्च
  4. 1बड़ा टुकड़ा दालचीनी
  5. 6 चम्मचसोंठ पाउडर
  6. 2 कपदूध
  7. 1/2 गिलास पानी
  8. थोड़ी-सी / स्वाद अनुसार चीनी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम मसाला बनाएंगे इसके लिए इलायची काली मिर्च लौंग दालचीनी इन सब को मिर्ची जाना डालकर पीस लेंगे जब यह पीस जाएगा तब इसमें सोंठ पाउडर मिलाएं और एक बार फिर से मिक्सी को चलाएं ताकि सोंठ पाउडर अच्छी तरह से मिक्स हो जाए।

  2. 2

    अब हमें चाय तैयार करनी है इसके लिए चाय दानी में पानी डालें और पिसा हुआ थोड़ा सा मसाला डाले जब पानी अच्छी तरह से उबल जाए तब इसमें चाय पत्ती और चीनी डालें जब यह अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तब दूध डालें

  3. 3

    अच्छी तरह से उबाल आने तक चाय को पका लें लीजिए तैयार है हमारी मसालेदार चाय।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kashish digambar
Kashish digambar @cook_37183403
पर

Similar Recipes