वेज मसाला मैगी (Veg masala maggi recipe in hindi)

Priyanka tyagi
Priyanka tyagi @cook_37401664

वेज मसाला मैगी (Veg masala maggi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
  1. 3 पैकेट मैगी
  2. 1बड़ा टमाटर बारीक कटा हुआ
  3. 4 चम्मचमटर के दाने उबला किये हुए
  4. 2प्याज बारीक़ कटी हुई
  5. 3 पैकेट मैगी का मसाला
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1हरी मिर्ची
  9. 3 कपपानी
  10. 2 चम्मचऑयल

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    वेज मसाला मैगी बनाने के लिए : एक कड़ाही में 2 चम्मच ऑयल डालकर गरम करे ।ऑयल गर्म होने पर इसमे कटा हुआ प्याज़ डालकर 1 मिनिट भून लें अब इसमे कटा टमाटर डाल कर सॉफ्ट होने तक पका लें । टमाटर के सॉफ्ट होने पर इसमे मैगी मसाला,लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें र आवश्यकता अनुसार पानी डाल दे।

  2. 2

    अब इसमे मैगी को थोड़ा तोड़ कर,मटर डाल दे और स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स करें और ढककर 5 मिनिट कुक कर ले।रेडी है हमारी वेज मसाला मैगी।।।

  3. 3

    इसे गरम गरम प्लेट में डाले और वीकेंड का मजा ले।..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priyanka tyagi
Priyanka tyagi @cook_37401664
पर

Similar Recipes