मसाला पास्ता (Masala Pasta recipe in hindi)

Lata bedi
Lata bedi @cook_37401471
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 400 ग्रामपास्ता
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 2 पैकेट पास्ता मसाला
  4. 2 चमचलाल मिर्च पाउडर
  5. 4छोटे कटे हुए पयाज
  6. 2टमाटर कटे हुए
  7. आवश्यकतानुसार तेल
  8. 4 चमचटोमेटो सॉस

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    एक बड़े बरतन में पानी उबाल लेंगे. 1 चमच तेल डाल देंगे. जब पानी उबल जाएं तो उसमें पास्ता डाल कर 2 मिनट उबाल लेंगे|

  2. 2

    फिर उसे निकाल कर ठंडे पानी से धो लेंगे. प्याज़ और टमाटर को काट लेंगे. एक कढ़ाई में तेल डाल कर र्गम कर लेंगे.|

  3. 3

    फिर उसमें प्याज़ डाल कर भून लेंगे. फिर कटे हुए टमाटर काट कर डाल देंगे. फिर पास्ता मसाला डाल देंगे.|

  4. 4

    अब उसमें नमक हल्दीपाउडर, लाल मिर्च पाउडर, टोमेटो सॉस डाल कर भून लेंगे. फिर उसमें पास्ता डाल कर मसाले के साथ भून लेंगे|

  5. 5

    ईसे गरम गरम र्सव करें. पास्ता बच्चे बहुत ही पसंद से खाते हैं.|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Lata bedi
Lata bedi @cook_37401471
पर

Similar Recipes