फराली शाही पनीर (Farali shahi paneer recipe in hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#sn2022
मेरी रेसिपी है उपवास में भी पंजाबी सब्जी की कमी ना रहे ऐसी एक सब्जी चटपटी शाही पनीर बहुत ही टेस्टी बनती है

फराली शाही पनीर (Farali shahi paneer recipe in hindi)

#sn2022
मेरी रेसिपी है उपवास में भी पंजाबी सब्जी की कमी ना रहे ऐसी एक सब्जी चटपटी शाही पनीर बहुत ही टेस्टी बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1तेजपत्ता
  2. 1 टुकड़ादालचीनी
  3. 4लौंग
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. कटोरीकाजू के टुकड़े
  6. 1अदरक का टुकड़ा
  7. 4सूखी लाल मिर्च
  8. 1/2 कटोरी टमाटर
  9. 2 बड़े चम्मचधनिया डंठल के साथ
  10. 1 चम्मचसेंधा नमक
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 कटोरी दही
  13. 1 कटोरीपनीर के पीस
  14. 1 चम्मचमलाई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पराली शाही पनीर बनाने के लिए सबसे पहले तेरी बनाएंगे इसके लिए हमें पहले ही डालेंगे चार चम्मच उसमें तेजपत्ता डाल देंगे दालचीनी का टुकड़ा डालेंगेलौंग डाल देंगे जीरा डाल देंगे और काजू के टुकड़े डालकर उसे सोते करेंगे और फिर उसमे अदरक छोटा टुकड़ा सूखी लाल मिर्च डालकर सोते करेंगे फिर उसमें टमाटर डाल देंगे और हरा धनिया की डाल देंगे और सेंधा नमक डालकर सोते करेंगे

  2. 2

    ड्रेस में पानी डालकर धनगर से पकाएं ठंडा होने पर उसे क्रश करना है

  3. 3

    पनीर के मेरी नेशन के लिए एक बाउल में दही डालें उसमें सेंधा नमक डालें लाल मिर्च पाउडर डालें और पनीर के पीस डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और

  4. 4

    5 मिनट तक उसे रेस्ट दे

  5. 5

    ग्रेवी ठंडे होने पर उसे क्रश करने का एक पेन में घी डालें अब जो मेरी नेशन बनाया था पनीर वाला वह उसमें डाल दे सोते करें और फिर से बनाई हुई ग्रेवी भी डाल दें

  6. 6

    उसे अच्छी तरह से मिक्स करें ऊपर से कद्दूकस किया हुआ पनीर भी डालना है और मलाई डाल दे और अच्छी तरह से मिला दे और गैस बंद करके ऊपर की घी डालकर गरमा गरम शाही पनीर को सर्व करें

  7. 7

    उपर धनिया और नींबू का रस डालकर सर्व करें तो तैयार है उपवास में भी खा सके ऐसी टेस्टी चटपटी मसालेदार शाही पनीर सब्जी बहुत ही चटपटी बनी है

  8. 8

    मजेदार बनी है जरूर बनाएं बहुत ही आसान है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes