मटर चाट (Matar Chaat recipe in hindi)

Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामसफेद वाले मटर(मटरा
  2. 2-3आलू
  3. 1मूली
  4. 2-3हरी मिर्च
  5. थोड़ा सा अदरक कसा हुआ पीपीपी
  6. 1नींबू
  7. स्वादानुसारनमक
  8. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  9. स्वादानुसारजीरा पाउडर
  10. स्वादानुसारचाट मसाला पाउडर
  11. आवश्यकता अनुसारहरी मिर्च कटी हुई
  12. हरी चटनी के लिए:
  13. 1कटोरी साफ किया हरा धनिया
  14. 5-8हरी मिर्च
  15. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  16. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सफेद मटर को रात भर या 4 घंटे पहले अच्छे से धोकर भिगो दें।

  2. 2

    धनिया हरी मिर्च नमक और अमचूर पाउडर को मिक्सी में डालकर पिछले बारीक पीस ले अगर जरूरत पड़े तो थोड़ा सा पानी डाल ले। चटनी गाढ़ी या बहुत पतली नहीं होनी चाहिए।

  3. 3

    आलू को उबालकर छीले और ठंडा होने पर बारीक बारीक काट लें। मूली को मूली को धोकर छीन ले और कद्दूकस में मोटा मोटा कस लें ।

  4. 4

    कुकर मे मटर,1ग्लास पानी और नमक डाल कर गैस को तेज आंच पर रखें दें।एक सीटी आने पर गैस कम कर दे । 15 से 20 मिनट के लिए कम आंच पर कर दे 2 से3 सिटी आने दे। गैस बंद कर दें।

  5. 5

    उबले हुए मटर मे चाट मसाला,लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, को मिला दे। हरी चटनी भी डाल कर मिला दे। नींबू का रस मिलाकर चला ले।

  6. 6

    कटे हुए आलू, कुछ कसा हुआ अदरक, कटी हुई हरी मिर्च ऊपर से डाल दे।

  7. 7

    अब इसमें ऊपर से चटनी डाल दें,मूली का लच्छा भी डाल दें।

  8. 8

    आप के लिए मटर चाट तैयार है। मेरे बच्चो को तो यह बहुत पसंद आती हैं शायद आप भी इसको पसन्द करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
पर

Similar Recipes