वेज सूजी टोस्ट (Veg suji toast recipe in hindi)

Neetu khatri
Neetu khatri @cook_37470815

वेज सूजी टोस्ट (Veg suji toast recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
  1. 1 पैकेट ब्रेड
  2. 1 कपसूजी
  3. 1 कपमलाई
  4. 4शिमला मिर्च
  5. 1प्याज
  6. 1टमाटर
  7. 1 चम्मचनमक
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च
  9. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 1हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सभी सब्जियों को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें

  2. 2

    सूजी और मलाई को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और सारी सब्जियां और मसाला डाल दें

  3. 3

    मिश्रण को ब्रेड के एक तरफ लगा दें

  4. 4

    एक नॉन स्टिक तवा या सामान्य तवा लें और उसमें मक्खन लगाएं और 30-40 सेकेंड के बाद ब्रेड के मिश्रण वाले हिस्से को तवे पर रख दें और ब्रेड को पलट दें और दूसरी तरफ से भी पका लें।

  5. 5

    इसे सॉस और हरी चटनी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neetu khatri
Neetu khatri @cook_37470815
पर

Similar Recipes