मुली की भूजी (Mooli ki bhuji recipe in hindi)

Shaline Dutt
Shaline Dutt @cook_37352804
शेयर कीजिए

सामग्री

बीस मिनट
दो लोग
  1. 1/2 किलोमूली के पत्ते
  2. 1-2मूली
  3. 4-5कली लहसुन कटा हुआ
  4. 1सूखी लाल मिर्च
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चम्मचसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

बीस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूली के पत्तो को अच्छे साफ करें और बारीक काट लें साथ मूली को भी छील कर छोटी छोटी काट ले
    और अब इन्हें एक बड़े भगोने में पानी में भिगो दें लगभग 1 से दो मिनट के लिये ऐसा करने से जो भी मिट्टी होगी वो नीचे बैठ जाती है फिर पत्तों को ऊपर से निकाल ले ऐसे ही पानी में डुबो कर दो तीन बार धोये जिससे बिल्कुल किसकन न रहे।अब एक कढ़ाई या पैन में तेल डाले गर्म करें उसमें कटा लहसुन डालकर भूनें। फिर सूखी लाल मिर्च तोड़कर डाले उसे भी हल्का भूने और पत्ते और मूली डाल दें।

  2. 2

    और अच्छे से मिक्स कर दे फिर जब थोड़ा सॉफ्ट हो कर पिचक जायें पत्ते तब इसमें नमक डाले और मिक्स करे फिर 5 मिनट भुनने दे जब इसका पानी बिल्कुल सूख जाये तो गैस बन्द करे ।

  3. 3

    तैयार मूली की भूर्जी रोटी परांठे के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shaline Dutt
Shaline Dutt @cook_37352804
पर

Similar Recipes