मेडिटेरेनियन सलाद(mediterranean salad recipe in hinddi)

Puja Singh
Puja Singh @cook_26283995
नई दिल्ली

#TheChefStory #ATW3 यह सलाद बहुत ही हेल्दी होता है। यह झटपट बन भी जाता है।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 लोग
  1. 1छोटी कटोरी काबुली चने (रात भर भिगोए हुए)
  2. 5-6 चम्मचकटे टमाटर
  3. 5-6 चम्मचकटे प्याज
  4. 1-2उबले अंडे
  5. 5-6 चम्मचकटे खीरा
  6. 5-6 चम्मचहरा धनिया
  7. 1 छोटी चम्मचओरिगेनो
  8. 2 बड़े चम्मचआलिव ऑयल
  9. 1 छोटी चम्मचलहसुन पेस्ट
  10. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 5-6 चम्मचपनीर

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारी सामग्री को एक बाउल मे डाले फिर उसमे नींबू का रस डाल दें।

  2. 2

    एक कटोरी मे आलिव ऑयल डाले फिर उसमे लहसुन पेस्ट, ओरिगेनो और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करे।

  3. 3

    अब उसे मिक्स किए हुए सलाद मे डालकर मिक्स कर ले।

  4. 4

    उपर से पनीर डालकर और उबले अंडे डालकर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Puja Singh
Puja Singh @cook_26283995
पर
नई दिल्ली

Similar Recipes