दाबेली(dabeli recipe in hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#APW
#ChoosetoCook
मेरी रेसिपी है एकदम चटपटी और टेस्टी दाबेली और ये मेरी फेवरेट भी है इसलिए मैंने इसे चुस टू कुक के साथ क्लब किया हूं मुझे दाबेली बहुत ही पसंद है इस वीक एंड मैंने बनाई थी

दाबेली(dabeli recipe in hindi)

#APW
#ChoosetoCook
मेरी रेसिपी है एकदम चटपटी और टेस्टी दाबेली और ये मेरी फेवरेट भी है इसलिए मैंने इसे चुस टू कुक के साथ क्लब किया हूं मुझे दाबेली बहुत ही पसंद है इस वीक एंड मैंने बनाई थी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4उबले हुए आलू
  2. 1/2 कटोरी दबेली का मसाला
  3. आवश्यकता अनुसार पाव
  4. 1/2 कटोरी प्याज
  5. 2 चम्मचमसाला मूंगफली
  6. 2 चम्मचबारीक नमकीन सेव
  7. 1/2 कटोरी हरा धनिया
  8. 1 चम्मचनमक
  9. आवश्यकतानुसार चीज़
  10. आवश्यकता अनुसार मिर्ची और मूंगफली की तीखी चटनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू को नमक डालकर अच्छी तरह से वह वाली उसके छिलके निकालकर उसका स्मैश करना अब एक पैन में एक चम्मच तेल डालें ग्रुप में मैच की हुए आलू डालो और उसमें दाबेली का मसाला डालकर अच्छी तरह से उसे मिलाते जाए और बता दे जाए|

  2. 2

    पाव में दोनों तरफ हरी चटनी लगा दे आलू वाला मिश्रण उसमें रखें फिर उसमें कटी हुई प्याज़ मसालासींग नमकीन सेव और चीज़ डालकर उसे कवर करें|

  3. 3

    तवे को गरम करें उस पर बटर लगाएं और दाबेली पाव को उसमें सोते करें अच्छी तरह से दोनों तरफ सेके|

  4. 4

    गरमा गरम दाबेली को सर्व करें ऊपर चीज़ डालकर तैयारी चटपटी टेस्टी बनाने में एकदम आसान फटाफट बन जाएगी ऐसी दाबेली|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes