ग्रिल दाबेली (Grill dabeli recipe in Hindi)

Bansi Kotecha
Bansi Kotecha @cook_18005888
Surat

ग्रिल दाबेली (कच्छ स्पेशल)
#Grand
#street
#Post1
यह एक गुजरात_ कच्छ की देसी स्ट्रीट वानगी है और कच्छ में एक बहुत फेमस है साथ-साथ अब सारे देश में मिलने लगा है . और मैंने बच्चों को ज्यादा पसंद आई इसीलिए दाबेली को ग्रिल किया है

ग्रिल दाबेली (Grill dabeli recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

ग्रिल दाबेली (कच्छ स्पेशल)
#Grand
#street
#Post1
यह एक गुजरात_ कच्छ की देसी स्ट्रीट वानगी है और कच्छ में एक बहुत फेमस है साथ-साथ अब सारे देश में मिलने लगा है . और मैंने बच्चों को ज्यादा पसंद आई इसीलिए दाबेली को ग्रिल किया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 से 40 मिनट
चार से पांच व्य
  1. दाबेली मसाला पाउडर बनाने के लिए सामग्री
  2. 2 चम्मचजीरा
  3. 2 चम्मचआखा धनिया
  4. 1 चम्मच सौंफ
  5. 6-7सूखी लाल मिर्च
  6. 2 तेजपत्ता
  7. 1 छोटाटुकड़ा दालचीनी
  8. 3-4लौंग
  9. 3-4 बड़ी इलायची
  10. 1 छोटाटुकड़ा जावित्री
  11. 8-10दाने काली मिर्च
  12. फ्रेश लहसुन की चटनी बनाने के लिए सामग्री
  13. 4-5 लाल मिर्च
  14. 10-12लहसुन की कलियां
  15. 2 चम्मचतेल
  16. स्वादानुसार नमक
  17. खजूर की चटनी बनाने के लिए सामग्री
  18. 300 ग्रामखजूर
  19. 25 ग्रामइमली
  20. स्वादानुसार नमक
  21. 3-4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  22. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  23. दाबेली मसाला बनाने के लिए सामग्री
  24. 1/2 किलो आलू
  25. 2 चम्मचलहसुन की चटनी
  26. 3-4 चम्मचखजूर इमली की चटनी
  27. 3 चम्मचदाबेली मसाला
  28. स्वादानुसार नमक
  29. 2 चम्मचचीनी
  30. 3-4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  31. 3 चम्मचतेल
  32. 1 छोटी चम्मच हींग
  33. मसाला के ऊपर स्प्रिंकल करने के लिए
  34. 1 कटोरी मसाला सिंगदान
  35. 1 कटोरी कच्चा प्याज
  36. 1 कटोरी सेव
  37. 1/2 कटोरी अनारदाना
  38. 2 चम्मचबारीक कटा हुआ हरा धनिया
  39. 10दाबेली के पाव
  40. आवश्यकतानुसारपाव ग्रिल करने के लिए बटर

कुकिंग निर्देश

30 से 40 मिनट
  1. 1

    एक कढ़ाई में सारे मसाले धीमी गैस पर भुन लीजिए और ठंडा होने के बाद उसका पाउडर बना लीजिए तो तैयार है दाबेली मसाले में उपयोग में लेने वाला दाबेली मसाला पाउडर

  2. 2

    लहसुन - मिर्च को मिक्सर में पेस्ट कर लीजिए और उसमें स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स कर दीजिए अब यह चटनी में जरूर मुझे पानी डालकर चटनी को दिला कीजिए. अभी एक चटनी में तेल का तड़का लगाइए और मिक्स कीजिए तो तैयार है फ्रेश लाल मिर्च की लहसुन की चटनी

  3. 3

    खजूर और इमली को 2 से 3 घंटे के लिए पीकू दीजिए अभी दोनों के बीज निकाल लीजिए. अभी मिक्सी जार में खजूर, इमली, नमक, लाल मिर्च पाउडर और धनियां पाउडर डाल कर मिक्स कीजिए और मिक्सर में चटनी बनाइए तो तैयार है खजूर इमली की चटनी.

  4. 4

    आलू को उबाल करके मेंश कर लीजिए. अभी एक कढ़ाई में तेल लेकर हींग का तड़का लगाइए और उसमें आलू, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, नमक,लहसुन की चटनी, दाबेली मसाला पाउडर और खजूर इमली की चटनी डालकर अच्छे से मिक्स कीजिए. और थोड़ी देर पर थोड़ी देर तक गैस पे मिक्स कीजिए तो तैयार है दाबेली मसाला.

  5. 5

    अभी मसाला को एक ट्रे में लेकर उसके ऊपर सिंग दाना, कच्चा प्याज,हरा धनिया और सेव से डेकोरेशन करके मसाला तैयार कीजिए

  6. 6

    अभी वडा पाव का पाव लेकर उसके अंदर मसाला, लहसुन की चटनी, मीठी चटनी, प्याज और सिंग दाना यह सब स्टाफिंग करके दाबेली तैयार कीजिए. अभी डाबेली के ऊपर बटर लगाकर दाबेली ग्रिल कीजिए. अभी दाबेली को सवॅ करने के समय उसके ऊपर सेव लगाइए..

  7. 7

    तो तैयार कच्छ स्पेशल ग्रिल दाबेली

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bansi Kotecha
Bansi Kotecha @cook_18005888
पर
Surat

कमैंट्स

Similar Recipes