कैपेचीनो काॅफी (हाॅट काॅफी) (Hot Coffee recipe in Hindi)

Deepa Paliwal
Deepa Paliwal @DeepaKaZaika

#KKW
कॉफी पीना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है जैसे कई लौंग चाय पी कर अपने को तरोताजा महसूस करते हैं वैसे ही कई लोगों को काॅफी बहुत पसंद होती है! मार्केट जैसी कॉफी आप कुछ चीजों से घर पर ही बना सकते हैं, वह भी बहुत कम समय में, इसके लिए हमें किसी मशीन की जरूरत नहीं होती है!

कैपेचीनो काॅफी (हाॅट काॅफी) (Hot Coffee recipe in Hindi)

#KKW
कॉफी पीना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है जैसे कई लौंग चाय पी कर अपने को तरोताजा महसूस करते हैं वैसे ही कई लोगों को काॅफी बहुत पसंद होती है! मार्केट जैसी कॉफी आप कुछ चीजों से घर पर ही बना सकते हैं, वह भी बहुत कम समय में, इसके लिए हमें किसी मशीन की जरूरत नहीं होती है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१०-१५ मिनट
२-३ लोग
  1. 2 चम्मचकाॅफी
  2. 4 चम्मचचीनी
  3. 2 कपदूध
  4. 1/2 चम्मचचाॅकलेट पाउडर

कुकिंग निर्देश

१०-१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक मग लें, उसमें चीनी डालें इसके बाद इसमें कॉफी और आधा चम्मच पानी मिक्स करें और खूब अच्छी तरह फैट लें आप देखेंगे कि कॉफी का रंग बदल गया है!

  2. 2

    यह अगर आप को गाढ़ा लगे तो एक चम्मच पानी और मिलाकर अच्छी तरह फैट लें, आप चाहे तो पानी की जगह २ चम्मच दूध मिला सकते हैं! काॅफी को तब तक फैटते रहे जब तक किए हल्का क्रीम कलर का ना हो जाएं!

  3. 3

    अब एक पैन लें, उसमें दूध उबालने के लिए रख दें जब वह उबल जाए तो गैस बंद कर दे और एक कप में एक चम्मच कॉफी का पेस्ट डालें और उसके ऊपर गर्म दूध डालें और चम्मच की मदद से हिला ले ऊपर से चॉकलेट पाउडर या कॉफी पाउडर से सजाएं आपकी गरमा गरम कॉफी बनकर तैयार है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepa Paliwal
Deepa Paliwal @DeepaKaZaika
पर

Similar Recipes