बिस्कुट सेव पूरी चाट (Biscuit sev puri chaat recipe in Hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#Win #week7
#biscuitsevpurichat

यह झटपट बनने वाली स्नैक्स डिश है जो की बहुत ही आसानी से कम सामग्री में बन जाती है

यह डिश खाने मे बहुत हे टेस्टी यम्मी औऱ चटपटी लगती है.
जब भी कुछ चटपटा तीखा मीठा खट्टा खाने का मन हो... तब यह डिश बना कर खाने का आंनद लें.

मॉर्निंग या इवनिंग टी टाइम स्नैक्स के तौर पर भी यह डिश बनाकर एन्जॉय कर सकते है.

बच्चों की छोटी मोटी भूख के लिए सबसे उत्तम इजी स्नैक्स डिश है.

बिस्कुट सेव पूरी चाट (Biscuit sev puri chaat recipe in Hindi)

#Win #week7
#biscuitsevpurichat

यह झटपट बनने वाली स्नैक्स डिश है जो की बहुत ही आसानी से कम सामग्री में बन जाती है

यह डिश खाने मे बहुत हे टेस्टी यम्मी औऱ चटपटी लगती है.
जब भी कुछ चटपटा तीखा मीठा खट्टा खाने का मन हो... तब यह डिश बना कर खाने का आंनद लें.

मॉर्निंग या इवनिंग टी टाइम स्नैक्स के तौर पर भी यह डिश बनाकर एन्जॉय कर सकते है.

बच्चों की छोटी मोटी भूख के लिए सबसे उत्तम इजी स्नैक्स डिश है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 लोग
  1. 1 पैकेट कोई भी नमकीन बिस्किट्स
  2. 2आलू उबले हुए
  3. 1प्याज़ बारीक़ कटी हुईं
  4. 2 टेबलस्पूनचाट मसाला
  5. 1 कपहरी चटनी
  6. 1 कपसोंठ खजूर इमली की खट्टी मीठी चटनी
  7. 1 कपबारीक़ बेसन सेव
  8. 2 टेबल स्पूनफ्रेश हरी धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    बिस्कुट सेव पूरी चाट बनाने के लिए सारी सामग्री तैयार कर लें.सबसे पहले हरी तीखी चटनी बना लें. साथ ही सोंठ इमली खजूर की मीठी चटनी बना लें.
    आलू को उबाल लें. फिर छिलकर मैश कर लें.

  2. 2

    बिस्किट्स, बारीक़ बेसन सेव औऱ चाट मसाला लें. प्याज़ को बारीक़ कट कर लें.

  3. 3

    अब सर्विंग प्लेट पर बिस्कुटको अरेंज कर सबसे पहले टॉपिंग पर मैश किए हुए आलू रखें. बारीक कटे हुए प्याज़ औऱ धनिया पत्ती डालें.

  4. 4

    चाट मसाला डालें.

  5. 5

    स्वादानुसार खट्टी मीठी सौंठ खजूर इमली की चटनी डाले.

  6. 6

    स्वादानुसार तीखी हरी चटनी डालें.

  7. 7

    ऊपर बारीक बेसन सेव स्प्रिंकल करें.फिर ऊपर बारीक कटी हरी धनिया डालकर सर्व करें.

  8. 8

    यह झटपट बनने वाली स्नैक्स डिश है जो की बहुत ही आसानी से कम सामग्री में बन जाती है

  9. 9

    बच्चों की छोटी मोटी भूख के लिए सबसे उत्तम इजी स्नैक्स डिश है.

  10. 10

    या फिर जब भी कुछ चटपटा तीखा मीठा खट्टा खाने का मन हो... तब यह डिश बना कर खाने का आंनद लें.

  11. 11

    जब भी अचानक घर मे मेहमान आ जाये..तो उन्हें भी यह डिश बनाकर खिला सकते हो. यह डिश खाने मे बहुत हे टेस्टी यम्मी औऱ चटपटी लगती है. सो जब भी मन करें बनाये औऱ खाबे का मजा लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesBiscuit Sev Puri Chaat