चटपटी आलू सेव पापड़ी चाट(chatpati aloo sev papdi chaat recipe in hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#box
#b
बारिश का मौसम... ठंडी ठंडी हवा.. ऐसे मे कुछ चटपटा खाने का मन किसे नहीं करता.तो झटपट बनाये सेव पूरी पापाड़ी चाट। सेव पूरी पापड़ी चाट का नाम लेते ही बच्चे हो या बड़े सबका दिल ललचा जाता
सेव पूरी एक मशहूर भारतीय स्नैक्स मैं से एक है, खासकर मुंबई मैं यह डिश बहुत ही लोकप्रिय है | सेव पूरी भी एक तरह की चाट ही होती है लेकिन इसमें फर्क ये होता है कि इसमें दही का इस्तेमाल नहीं होती है। मुंबई में हर रोड के किनारे आपको ये स्नैक्स खाने को मिल जाएगा। मुंबई के अलावा ये स्ट्रीट फूड पूरे इंडिया में काफी मशहूर और लोकप्रिय है। लौंग इसे बड़े चाव से खाते हैं। लॉकडाउन के तहत यें सारी स्ट्रीट फ़ूड्स खाना पॉसिबल नहीं हो पा रहा, सों ऐसे मे घर मे बनाये चटपटी सेव पूरी पापड़ी चाट और और खाने का आनंद लें.

चटपटी आलू सेव पापड़ी चाट(chatpati aloo sev papdi chaat recipe in hindi)

#box
#b
बारिश का मौसम... ठंडी ठंडी हवा.. ऐसे मे कुछ चटपटा खाने का मन किसे नहीं करता.तो झटपट बनाये सेव पूरी पापाड़ी चाट। सेव पूरी पापड़ी चाट का नाम लेते ही बच्चे हो या बड़े सबका दिल ललचा जाता
सेव पूरी एक मशहूर भारतीय स्नैक्स मैं से एक है, खासकर मुंबई मैं यह डिश बहुत ही लोकप्रिय है | सेव पूरी भी एक तरह की चाट ही होती है लेकिन इसमें फर्क ये होता है कि इसमें दही का इस्तेमाल नहीं होती है। मुंबई में हर रोड के किनारे आपको ये स्नैक्स खाने को मिल जाएगा। मुंबई के अलावा ये स्ट्रीट फूड पूरे इंडिया में काफी मशहूर और लोकप्रिय है। लौंग इसे बड़े चाव से खाते हैं। लॉकडाउन के तहत यें सारी स्ट्रीट फ़ूड्स खाना पॉसिबल नहीं हो पा रहा, सों ऐसे मे घर मे बनाये चटपटी सेव पूरी पापड़ी चाट और और खाने का आनंद लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 लोग
  1. 15-20पूरी या पापड़ी
  2. 2आलू टुकड़ों में मैश किए हुए आलू
  3. 1प्याज़ बारीक कटा हो
  4. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  5. 1 कपइमली की खट्टी मीठी चटनी
  6. 1/2 कपतीखी हरी चटनी
  7. स्वादानुसारचाट मसाला और काला नमक
  8. 1 टेबलस्पूनभुना हुआ जीरा पाउडर
  9. 2 टेबलस्पूनबारीक़ कटी हुईं हरी धनिया
  10. 1 कपबारीक़ बेसन सेव

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    आलू को उबालकर मैश कर ले।

  2. 2

    इमली की खट्टी मीठी चटनी बनाने के लिए...
    इमली को भिगोकर सॉफ्ट होने तक उबाल लें,ठंडा कर मिक्सी मे पीस कर पेस्ट बनाये।
    पेस्ट मे पानी ऐड कर पतला कर छान लें.
    अब पैन कों गर्म कर उसमें छना हुआ इमली का पानी व आवश्यकता के अनुसार गुड़ डालें। मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुए गुड़ कों पिघलाये। अब भूना हुआ जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर,स्वादानुसार काला नमक, व सादा नमक ऐड कर गाढ़ा होने तक पकाएं। इमली पेस्ट जब पककर थिक हो जाए तब गैस बंद कर दें. आपकी इमली की चटनी बनकर तैयार है.

  3. 3

    पुदीना धनिया मिर्ची की स्पाइस हरी चटनी तैयार कर लें।

  4. 4

    प्याज़ और टमाटर कों बारीक़ टुकड़ो मे काटें, भूना हुआ जीरा पाउडर, चाटमसाला,नमक बेसन के बारीक़ सेव और पूरी लें।

  5. 5

    आलू सेव पापड़ी चाट बनाने के लिए पहले एक डिश मे पूरी सजाकर मैश किये हुए आलू और भूना हुआ जीरा पाउडर ऐड करें.

  6. 6

    अब बारीक़ कटा हुआ टमाटर और जरुरत के अनुसार हरी चटनी ऐड करें।

  7. 7

    अब बनी हुईं इमली की चटनी डालें.

  8. 8

    अब बारीक़ कटा हुआ प्याज़ डालकर भुना हुआ जीरा, चाटमसाला, व नमक स्प्रिंकल करें.अब बारीक़ बेसन के सेव डालकर कटी हुईं हरी धनिया से गर्नीश करें.

  9. 9

    आपकी आलू सेवपापड़ी चाट बनकर तैयार है।

  10. 10

    चटपटी सेव पूरी पापड़ी चाट बनाएं और परिवार संग खाने का आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes