आलू पराठा (Aloo Paratha recipe in hindi)

Pinki Nath
Pinki Nath @cook_37655167
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
दो लोग
  1. 2 कपआटा
  2. 4उबले आलू मैश किया हुआ
  3. 1बारीक कटा हुआ प्याज
  4. 2हरीमिर्च कटी हुई
  5. आवश्यकतानुसार हरा धनिया कटा हुआ
  6. 1/ 2 चम्मच भुना जीरा
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचगर्म मसाला
  10. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मचअमचूर्ण पाउडर
  12. आवश्यकतानुसार मक्खन

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    आटे में नमक मिलाकर पानी की सहायता से नरम आटा गुथ ले। आलू मे प्याज, नमक, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, भुना जीरा, हरी मिर्च, हरा धनिया और गर्म मसाला मिलाकर भरने के लिए भरावन तैयार करें

  2. 2

    अब आटे की लोई बना ले और उसमें आलू की पीठी भरकर बंद कर दे और उसे हल्के हाथ से बेल ले।
    अब गैस पर तवा गर्म करके उस पर आलू का पराठा सेकने के लिए डाले दे।

  3. 3

    अब एक तरफ से हल्का सा सिक जाने और बीच बीच में उसे चारों तरफ अच्छे से पलट कर घुमा कर शेक लें। पराठा को मध्यम से तेज आंच पर चिमटे की सहायता से पलट पलट कर सेकें। अब गोल्डन रंग आने पर प्लेट में निकाल लें ।फिर इस पर मक्खन लगाकर अचार,चटनी और दही के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pinki Nath
Pinki Nath @cook_37655167
पर

Similar Recipes