स्पाइसी वेज नूडल्स(spicy veg noodle recipe in hindi)

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
शेयर कीजिए

सामग्री

15मिनट
3,4 सर्विंग
  1. 1 छोटा पैकेट नूडल्स
  2. 1गाजर
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 1बड़ा प्याज
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1चम्मच सोया सॉस
  7. 2 चम्मच ग्रीन चिली सॉस
  8. 1चम्मच टोमेटो सॉस
  9. 1चम्मच सिरका
  10. 1चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

15मिनट
  1. 1

    गाजर को घिस और प्याज़ शिमला मिर्च को पतले स्लाइस में काटें।

  2. 2

    उबले ठंडे नूडल्स में नमक काली मिर्च डालें।सॉसेज डालकर हल्के हाथ से मिक्स करें।

  3. 3

    तेल में प्याज़ भूनें।गुलाबी होने पर गाजर ड़ालें।शिमला मिर्च डालकर सौते करें।

  4. 4

    नूडल्स में सिरका ड़ालें कढाई में नूडल्स डालकर 2 मिनट मिक्स करें।स्पाइसी नूडल्स रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes