ग्रिल्ड क्लब सैंडविच (Grilled Club Sandwich recipe in Hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#hn #week2
#ग्रिल्डक्लबसैंडविच
सैंडविच ! एक ऐसा स्नेक है जिसको बच्चों से लेकर बड़े तक सभी बहुत पसंद करते हैं क्योंकि एक तो इनमें बहुत विविधता है जिसकी कोई गिनती ही नहीं है और इसके साथ साथ जिसको जैसा टेस्ट पसंद है उसके लिए वैसा ही सैंडविच भी है | दूसरा यह बनाने में भी बहुत आसान हैं |
सैंडविच की एक सबसे अच्छी बात यह भी है कि आप इसे बड़ी आसानी से कहीं भी चलते फिरते भी खा सकते हैं और पिकनिक के लिए भी लेकर जा सकते हैं |

ग्रिल्ड क्लब सैंडविच (Grilled Club Sandwich recipe in Hindi)

#hn #week2
#ग्रिल्डक्लबसैंडविच
सैंडविच ! एक ऐसा स्नेक है जिसको बच्चों से लेकर बड़े तक सभी बहुत पसंद करते हैं क्योंकि एक तो इनमें बहुत विविधता है जिसकी कोई गिनती ही नहीं है और इसके साथ साथ जिसको जैसा टेस्ट पसंद है उसके लिए वैसा ही सैंडविच भी है | दूसरा यह बनाने में भी बहुत आसान हैं |
सैंडविच की एक सबसे अच्छी बात यह भी है कि आप इसे बड़ी आसानी से कहीं भी चलते फिरते भी खा सकते हैं और पिकनिक के लिए भी लेकर जा सकते हैं |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनिट
3-4 सर्विंग
  1. पहली परत के लिए:
  2. 2 कपमिक्स वेजिटेबल (ककड़ी,टमाटो, शिमला मिर्च, गाजर,) बारीक कटी
  3. 1 कपप्याज बारीक कटी हुई
  4. 2 बड़े चम्मचमेयोनीज
  5. 1छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. 1छोटे चम्मच काली मिर्च पाउडर
  7. 1छोटे चम्मच भूना हुआ जीरा पाउडर
  8. 2छोटे चम्मच चाट मसाला
  9. 1 बड़े चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  10. 1 बड़े चम्मचमैगी मसाला
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसार बटर
  13. दूसरी परत के लिए:
  14. 1 कपककड़ी स्लाइस में कटी हुई
  15. 1 कपप्याज स्लाइस में कटी हुई
  16. 1 कपटमाटो स्लाइस में कटी हुई
  17. स्वादानुसारचीज़ क्रश किए हुए
  18. स्वादानुसारचिली फ्लेक्स
  19. स्वादानुसारटोमेटो सॉस
  20. आवश्यकतानुसार ब्रेड स्लाइस

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनिट
  1. 1

    सब से पहले एक बड़े प्याले सारे कटी हुई मिक्स वेज डाले,अब उसमे काली मिर्च पाउडर, नमक, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, मेयोनेज, चाट मसाला, मैगी मसाला, और अदरक लहसुन पेस्ट अच्छी तरह से तब तक मिलाएं जब तक यह अच्छा और क्रीमी न हो जाए।
    अब इसे एक तरफ रख दें।

  2. 2

    अब सैंडविच टोस्टर में बटर से ग्रीस कर ले,अब एक ब्रेड स्लाइस ले अब उसके ऊपर बटर लगा लीजिए और साथ ही ब्रेड के ऊपर तैयार किया हुआ वेजिटेबल के मिश्रण फैलाएं।
    इस पर ब्रेड का एक और स्लाइस रखें और उस पर 1 छोटे चम्मच टोमेटो सॉस फैलाएं।
    अब इसके ऊपर खीरा/ककड़ी के स्लाइस, टमाटर के स्लाइस और प्याज़ के स्लाइस डालें।
    उसके चीज़ क्रश फैलाए ऊपर से चिली फ्लेक्स छीरक दे।

  3. 3

    अब इसके ऊपर और ब्रेड स्लाइस रखे और ऊपर से बटर से ग्रेस कर के टोस्ट करने लिए टोस्टर में रखे और हलके से दबा के शेक ले।
    बस हमारे ग्रिल्ड क्लब सैंडविच बन के तैयार है।

  4. 4

    अब इसे अपनी पसंद के आकार में या 4 टुकड़ों में काटें।

  5. 5

    अंत में, चिप्स के साथ क्लब सैंडविच का मज़ा लें।
    हम लौंग जब भी पिकनिक लिए जाते तब जरूर बना के लेके जाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
cooking my passion ❤️🧿https://www.instagram.com/madhukitchen_hub?igsh=OW00dXByNGY0bmM2
और पढ़ें

Similar Recipes