वेज फ्राइड राइस(veg fried rice recipe in hindi)

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20,25 मिनट
3,4सर्विंग
  1. 2 कटोरीउबले ठंडे चावल
  2. 3,4हरे प्याज़ का हरा पोर्शन
  3. 2गाजर
  4. 1 कटोरीकटी बीन्स
  5. 1शिमला मिर्च बारीक कटी
  6. 4हरी मिर्च
  7. 2बड़ा पीस अदरक
  8. 5,6कली लहसुन
  9. 2 चम्मच सोया सॉस
  10. 2,3चम्मच ग्रीन चिली सॉस
  11. 2चम्मचकाली मिर्च
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1/2चम्मचचीनी
  14. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

20,25 मिनट
  1. 1

    बीन्स को धोकर अलग रखें।गाजर और अदरक हरी मिर्च को बारीक काटें।

  2. 2

    तेल में कटे बीन्स शिमला मिर्च और हरे प्याज़ को थोड़ा सौते करके निकाल लें।

  3. 3

    बचे तेल में बारीक कटा लहसुन ड़ालें।आधी अदरक हरी मिर्च डालें।गाजर ड़ालें।भूनें।

  4. 4

    सोया सॉस डालकर भूनें।चीनी डालकर सौते करें।

  5. 5

    चिली सॉस सिरका ड़ालें।राइस डालकर मिक्स करें।

  6. 6

    अच्छे से मिक्स करके काली मिर्च डालें।सौते करी सब्जियां डालकर मिक्स करें।

  7. 7

    बची अदरक हरी मिर्च नमक डालें,मिक्स करें।

  8. 8

    टेस्टी स्पाइसी फ्राइड राइस रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes