आलू गोभी की मसालेदार सब्जी (Aloo Gobhi ki masaledar sabzi recipe in Hindi)

Navi Sharma
Navi Sharma @cook_37985870
शेयर कीजिए

सामग्री

२० मिनट
  1. 1 छोटागोभी
  2. 4-5आलू कटे हुए
  3. 3प्याज़ कटे हुए
  4. 1टमाटर कटे हुए
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चमचहल्दीपाउडर
  7. 2 चमचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चमचधनिया पाउडर
  9. 1 चमचलहसुन पेस्ट
  10. 1 चमचगरम मसाला पाउडर
  11. 3,4 चमचधनिया पत्ती
  12. 1 चमचजीरा
  13. 2हरी इलायची कूटी हुई
  14. 1दालचीनी छोटा टूकड़ा

कुकिंग निर्देश

२० मिनट
  1. 1

    गोभी आलू को छोटे छोटे टूकड़े में काट लेंगे. पयाज, टमाटर🍅 भी काट लेंगे. एक कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कर लेंगे. उसमें जीरा,और इलायची, दालचीनी,डाल कर चटका लेंगे. फिर उसमें कटे हुए प्याज़ डाल कर भून लेंगे.

  2. 2

    अब कटे हुए गोभी आलू डाल कर भून लेंगे. 5 मिनट भूनने के बाद उसमें सारे मसाले डाल कर मिक्स करें. कटे हुए टमाटर और नमक भी डाल देंगे.

  3. 3

    और फिर सब्जी के गल जाने तक सब्जी को पका लेंगे. और अंत में धनिया पत्ती डाल कर मिक्स कर लेंगे और गैस औफ कर लेंगे.

  4. 4

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि गोभी आलू की सूखी सब्जी. जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. और बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं. ये सब्जी घर के सभी लोगों को बहुत ही पसंद आती हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Navi Sharma
Navi Sharma @cook_37985870
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesSpicy Potato and Cauliflower (Aloo Gobhi ki masaledar sabzi recipe)