शेयर कीजिए

सामग्री

5 mins
  1. 1/2 किलोमोटी हरी मिर्ची
  2. 50 ग्राममोटी सौंफ
  3. 50 ग्राम हल्दी
  4. 50 ग्राम नमक
  5. 25 ग्राम साबुत धनिया
  6. 10 ग्राम कल्लोनजी
  7. 150 ग्राम सरसों का तेल
  8. 10 ग्राम काला नमक
  9. 4 टेबलस्पून सिरका सफ़ेद

कुकिंग निर्देश

5 mins
  1. 1

    सर्दी वाला मिर्च का आचार बनाने के लिए मैंने मोटी हरी मिर्ची को लेकर धोकर साफ़ कपड़े से पोंछ कर धूप में थोड़ी देर रखा ओर मिर्ची के डंठल को अलग कर दिया ताकि सारा पानी सुख जाए

  2. 2

    अब सभी मसालों को हलका भुना सरसों के तेल को गरम कर ठंडा होने को रखा जब मसाला ठंडा हो गया मसालों को दरदरा पिस कर थोड़ा तेल में मिलाकर मिर्ची में कट लगाकर भर दिया इस प्रकार सभी मिर्ची को भर कर ऊपर से बचा तेल डाला

  3. 3

    कुछ दिन धूप में रखा मिर्च का आचार तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes