चीज़ बॉल्स (Cheese balls recipe in Hindi)

Satya Pandey
Satya Pandey @cook_38175854
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 5उबले हुए आलू
  2. 2 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  3. 1 चम्मचओरेगाना
  4. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  5. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  6. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  7. आवश्यकता अनुसार चीज़
  8. आवश्यकता अनुसारतल के लिए तेल
  9. 1/2 कटोरीकद्दूकस किया हुआ पनीर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    आलू को पानी में नमक डालकर उबालने उसके छिलके निकालकर उसे अच्छी तरह से मैश कर लें अब उसमें चिली फ्लेक्सडालें ओरेगानो डाले चाट मसाला नमक डालकर कॉर्न फ्लोर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें|

  2. 2

    अब इसमें कद्दूकस करके पनीर डालते और अच्छी तरह से मिला दे और मिश्रण में से छोटे-छोटे बॉल्स बनाने उसमें चीज़ क्यूब रखकर फिर से बॉल्स बना ले और कौन लौंग हैं कोर्ट करके गरम तेल में तले|

  3. 3

    इसी तरह से सारे वॉइस बनाकर गर्म तेल में तले और गरमा गरम चीज़ बॉल को कैसे के साथ सॉन्ग करें तो तैयार है बच्चों की फेवरेट डिश चीज़ी यामी चीज़ पनीर बॉल्स|

  4. 4

    आप देख सकते हैं हमारे चीज़ बॉल एकदम कुरकुरे बनकर तैयार है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Satya Pandey
Satya Pandey @cook_38175854
पर

Similar Recipes