तिल बादाम चिक्की(til badam chikki recipe in hindi)

Anni Srivastav
Anni Srivastav @anni23456789
Pune

तिल बादाम चिक्की(til badam chikki recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपतिल
  2. 2 कपकच्चा बादाम
  3. 1/2 कपचिक्की गुड

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले तिल को भून लें ।फिर बादाम को भुने।अब बादाम को मिक्सी में एक बार चलाए।थोड़ा मोटा ही रखे।

  2. 2

    अब कड़ाई गैस पर रखे उसमे थोड़ा पानी और चिक्की गुड़ डाले गुड उबले
    जब गुड उबलने लगे तो उसे चिक्की बनाने के लिए चैक करे ।उसके लिए आप पानी में गिरा कर देख सकते अगर पानी में गिरते ही जैम जाता है तो चिक्की बनाने के लिए गुड tetar हो गया है।

  3. 3

    अब कड़ाई में बादाम और तिल को डाले अच्छे से मिलाएं।अब एक बर्तन में थोड़ा तेल लगा कर उसके ऊपर चिक्की के बैटर को रखे।फिर अच्छे से फैलाए।अब दूसरे पलेट से दबा दे । चाकू से बर्फी आकार का कट लगाए और 20/30 मिनट ठंडे होने दे ।

  4. 4

    ठंडे होने पर हाथो से तोड़ ले ।लीजिए तिल बादाम तैयार हो गई ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anni Srivastav
Anni Srivastav @anni23456789
पर
Pune
Test jo dil ko chhu jaye
और पढ़ें

Similar Recipes