तिल की चिक्की (Til ki chikki recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#Ga4
#Week18
#Chikki
क्रंची और मीठी तिल की चिक्की सर्दियों में खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है लोहड़ी और मकर संक्रांति के मौके पर आमतौर पर घरों में तिल की चिक्की और लड्डू बनाएं जाते हैं।

तिल की चिक्की (Til ki chikki recipe in Hindi)

#Ga4
#Week18
#Chikki
क्रंची और मीठी तिल की चिक्की सर्दियों में खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है लोहड़ी और मकर संक्रांति के मौके पर आमतौर पर घरों में तिल की चिक्की और लड्डू बनाएं जाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4-6 सर्विंग
  1. 1/2 कपतिल
  2. 1/4 कपकाजू
  3. 1/4 कपबादाम
  4. 1 कपचीनी
  5. 1/2 टी स्पूनइलायची
  6. 1/4 टी स्पूनपीसी सौंफ
  7. 2चुटकीनमक
  8. 1 टेबल स्पूनघी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गैस चालू कर दे अब इसमें कढ़ाई गरम करने रख दें सबसे पहले तिल भून लें और काजू बादाम भी भून लें |

  2. 2

    ठंडा होने पर काजू बादाम को बारीक बारीक काट ले और सारी सामग्री एकत्रित कर ले क्युकी चिक्की को तुरन्त ही बेलकर काटना होता है प्लेट के उप्पर घी डाल कर चिकना कर लेंगे |

  3. 3

    अब भारी तले की कढ़ाई को गरम करें घी डाल दे अब चीनी डाल दे मीडियम धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए चीनी को मेल्ट होने दे |

  4. 4

    अब भूनी तिल बारीक कटी काजू बादाम सौंफ कुटी हुई नमक और इलायची पाउडर डाल दे सारी सामग्री मिक्स होने तक मिक्स कर लें गैस बंद कर दें अब मिश्रण को चिकने किया हुए प्लेट में निकाल ले बेलन पर घी लगा कर मिश्रण को पतला बेल लें तुरंत ही काटने के निशान लगा दे ठंडी होने पर चिक्की के टुकड़े अलग कर ले और प्लेट में निकाल कर रख दें|

  5. 5

    बहुत ही अच्छी क्रिस्पी तिल चिक्की बनकर तैयार है, तिल चिक्की को 1 घंटे के लिये खुले हवा में छोड़ दें अब एअर टाइट कन्टेनर में भर कर रख दे इसे 2-3 महिने तक खा सकते ह

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes