काजू तिल की चिक्की () kaju til ki chikki recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#ws4
तिल और गुड की चिक्की भारतीय परंपरा की एक स्वादिष्ट मिठाई में है तिल और गुड़ दोनों ही सर्दी के दिनों में बहुत फायदा देते हैं इससे बनाए तरह-तरह के व्यंजन सर्दियों में बहुत स्वास्थ्यवर्धक होते हैं इसमें प्रोटीन और आयरन प्रचुर मात्रा में होता है यह झटपट बनकर तैयार हो जाती है खाने में स्वाद गजब का देती है यह सकट लोहड़ी व मकर संक्रांति में विशेष रुप से बनाई जाती है आइए देखें यह किस प्रकार बनी है

काजू तिल की चिक्की () kaju til ki chikki recipe in Hindi)

#ws4
तिल और गुड की चिक्की भारतीय परंपरा की एक स्वादिष्ट मिठाई में है तिल और गुड़ दोनों ही सर्दी के दिनों में बहुत फायदा देते हैं इससे बनाए तरह-तरह के व्यंजन सर्दियों में बहुत स्वास्थ्यवर्धक होते हैं इसमें प्रोटीन और आयरन प्रचुर मात्रा में होता है यह झटपट बनकर तैयार हो जाती है खाने में स्वाद गजब का देती है यह सकट लोहड़ी व मकर संक्रांति में विशेष रुप से बनाई जाती है आइए देखें यह किस प्रकार बनी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामया दो कटोरी तिल
  2. 1 कटोरीकाजू
  3. 250 ग्रामगुड
  4. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  5. 2 चम्मचदेशी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले तिल को कोरा मध्यम आँच मे भून लीजिये तिल थोड़े फूल जाएंगे तिल ज्यादा देर नही भुनना है क्योंकि तिल बहुत हल्का होता है ज्यादा भुनने से वो कडवा हो जाता है अब इसे एक प्लेट मे निकाल ले अब कढाई मे घी डाले घी मैल्ट होने पर उसमे गुड तोड़ कर डालें।

  2. 2

    गुड धीरे धीरे मैल्ट हो जाएगा उसे थोड़ा पकने दे तब तक 1 कटोरी काजू ले और उसे (चाहे तो कोरा 2-3 मिनट भुन ले)दरदरा पीस ले अब तक चाशनी तैयार हो गई है अब इसमें तिल और काजू मिक्स कर ले अब इसको फटाफट चलाए गैस बँद कर दे |

  3. 3

    बडी प्लेट बेलन व चाकू मे घी लगाए तिल सामग्री मे इलायची पाउडर मिलाएं सभी सामग्री अच्छे से मिक्स होने के बाद गरमागरम प्लेट मे डाल ले और बेलन की सहायता से पतला बेल ले अगर आपको बेलने मे परेशानी हो रही है तो हाथ मे घी लगाकर थपथपा दीजिये या प्लास्टिक ग्लब्स पहनकर ऊसमे घी लगाकर उँगली की सहायता से पापड की तरह बेलकर उसे पतला फैला दीजिये।

  4. 4

    अब चाकू की सहायता से कट लगादे ठँडा पडने पर काटने से ये टूट जाएगी ठंडा होने पर इसे एयरटाइट डब्बे मे रख दे.और इसे आप एक महीने तक खा सकते हैं।इतनी सामग्री दो बडी प्लेट तैयार होगी
    लीजिये हो जाइए आप तैयार
    स्वादिस्ट करारी चिक्की का लेने को स्वाद |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes