मटर पनीर सब्जी (Matar paneer sabzi recipe in Hindi)

Bhavna tiwari
Bhavna tiwari @Tiwaribhavna

मटर पनीर सब्जी (Matar paneer sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
4 लोग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 1/2 कपमटर
  3. 3प्याज
  4. 2टमाटर
  5. 2हरी मिर्च
  6. 7-8लहसुन की कलियां
  7. 2 इंचअदरक
  8. 1 चम्मचहल्दी
  9. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचगरम मसाला
  11. 1 चुटकीलाल कलर, देगी मिर्च
  12. 50 मिली तेल
  13. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई में तेल गर्म करें उसमें लहसुन अदरक का पेस्ट डालें हल्का ब्राउन करें प्याज़ डालें हल्का ब्राउन करें साथ ही नमक,मिर्च,हल्दी,गरम मसाला, देगी मिर्च,टमाटर, हरी मिर्च, का पेस्ट डालकर मिक्स करें।

  2. 2

    मसाले को तेल छोड़ने तक भूनें फिर हरे मटर डालें साथ में 3 कप पानी डालें ढक्कन लगाकर मटर गलने तक पकाऐं

  3. 3

    अब सब्जी में छोटे-छोटे टुकड़े करके पनीर डालें गैस को तुरंत बंद कर दें मिक्स करें आपकी मटर पनीर की सब्जी तैयार है इसे आप रोटी,नान,जीरा राइस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Bhavna tiwari
Bhavna tiwari @Tiwaribhavna
पर

Similar Recipes