चावल की खीर (Rice kheer recipe in hindi)

Bhavna tiwari
Bhavna tiwari @Tiwaribhavna
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
4 लोग
  1. 1/2 लीटरफुल क्रीम दूध
  2. 1/2 कपचावल
  3. 3 टेबल स्पूनचीनी
  4. 2इलायची हरी
  5. 1 टेबल स्पूनड्राई फ्रूट्स मनचाहे

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    चावल को भिगो दे, गैस ऑन करे अब दूध को पैन में डाले और गर्म करे अब चावल को दूध में डाले और स्लो फ्लेम पर पकाए।

  2. 2

    स्लो फ्लेम पर खीर को पकने दे, थोड़ा पक जाए और चावल आधा कुक हो जाय तब चीनी डाले अब उसे खीर के गाढ़े होने तक पकाएं ।

  3. 3

    चावल अच्छे से पाक जाय और खीर गाढ़ी हो जाय तब इसी समय थोड़े से ड्राई फ्रूट्स काट कर डाल दे और थोड़े से गार्निश को रखे इलायची के दाने डाल दे गैस बंद करे ।

  4. 4

    तैयार है टेस्टी चावल की खीर बाउल में निकाले सर्व करे इसे स्वीट डिश में।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bhavna tiwari
Bhavna tiwari @Tiwaribhavna
पर

Similar Recipes